Thursday, 12 December, 2024

अ.भा.मेड़तवाल समाज का तीन दिवसीय धार्मिक मेला 12 फरवरी से खैराबाद में

12-13 फरवरी को विराट परिचय सम्मेलन, 12 रात्रि में सामूहिक विवाह सम्म्मेलन व 14 को बसंत पंचमी महोत्सव में उमडेंगे 10 हजार से अधिक श्रद्धालु
न्यूजवेव @ रामगंजमंडी 

मन्दिर श्री फलौदी माताजी महाराज समिति के तत्वावधान में 12-13 फरवरी को तीर्थनगरी खैराबादधाम में होने वाले विराट विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन की अंतिम तैयारियों के लिए रविवार को केंद्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमे परिचय स्मारिका ‘मधुर मिलन-2024‘ का विमोचन किया गया।

Shri Falodi Mataji Maharaj

समाज के कार्यकारी अध्यक्ष सेठ मोहनदास करोडिया, राष्ट्रीय महामंत्री विष्णुप्रसाद करोडिया मंडावर व कोषाध्यक्ष कैलाशचंद दलाल ने बताया कि यह स्मारिका सभी प्रतिभागियो एवं परिवारों को वितरित कर दी जायेगी। ताकि समाज में अधिक से अधिक रिश्ते फाइनल हो सकें। स्मारिका संयोजक राजेश गुप्ता, भोपाल व जया गुप्ता झालावाड़ ने बताया कि इस वर्ष 1150 युवक-युवतियों की प्रविष्टियां प्रकाशित की गई हैं। वंचित रहे नए प्रतिभागियों की सूची को ऑनलाइन जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाहर से जो युवक-युवती कारणवश खैराबाद नही पहुंच सकेंगे, उनका ऑनलाइन परिचय एलईडी के माध्यम से कराया जायेगा।


अ.भा. मेड़तवाल नवयुवक संघ के अध्यक्ष सागर गोलू भंडारी, महामंत्री नितेश गुप्ता एवं महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता गुप्ता व महामंत्री मंजू गुप्ता ने सभी युवक-युवतियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मनपसंद जीवनसाथी का चयन करें। इस परिचय सम्मेलन में समाज के डॉक्टर, प्रशासनिक अधिकारी, आईआईटियन, इंजीनियर, प्रोफेसर, मैनेजर, एडवोकेट, सीए, कम्पनी सेक्रेट्री, विदेश में जॉब कर रहे टेक्नोक्रेट सहित स्टार्ट अप करने वाले युवा एवं बिजनेस कर रहे युवक बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
34 हजार वर्गफीट में विशाल पांडाल
परिचय सम्मेलन संयोजक विष्णुप्रसाद करोडिया, खरा सोना चाय वाले, इंदौर ने बताया कि 12 व 13 फरवरी को परिचय सम्मेलन के लिये मेला ग्राउंड में 34 हजार वर्गफीट का विशाल पांडाल बनेगा। जिसमे भोजनशाला भी रहेगी। यहां 12 फरवरी को मध्यरात्रि में सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं 14 फरवरी को बसंत पंचमी पर दर्शन करने हेतु 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इसके लिए सभी समितियों की तैयारियों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। मेला ग्राउंड पर चार पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
12 मध्यरात्रि में सामूहिक विवाह सम्मेलन
निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के संयोजक बृजमोहन गुप्ता सोयत, दिनेश गुप्ता गगोरनी वाले व जगदीश गुप्ता, इंदौर ने बताया कि अब तक 7 जोड़े फाइनल हो चुके हैं। समिति द्वारा 11 जोड़ो के निशुल्क सामूहिक विवाह की तैयारी की जा रही है। माताजी की तीर्थनगरी में सामूहिक विवाह को फलदायी माना जाता है।
बसंत पंचमी पूजा हेतु निकाला लक्की ड्रा


श्री फलौदी माताजी के प्राकट्य दिवस बसंत पंचमी महोत्सव पर 14 फरवरी को खैराबादधाम मन्दिर प्रांगण में पारम्परिक विराट सामूहिक आरती समारोह के लिए रविवार को 3000 से अधिक कूपन सेवा का लक्की ड्रा निकाला गया। जिसमे माताजी की बड़ी आरती के लिए श्यामसुंदर भानेज, बैंक वाले ब्यावरा के नाम की घोषणा की गई। दूसरी कपूर आरती मदनलाल दलाल, कोटा के नाम रही। मां फलौदी विग्रह के सम्मुख स्वर्ण चंवर सेवा के लिए पुलकित गिरिराज गुप्ता खेराबाद एवं बालाजी ट्रेडर्स खिलचीपुर के नाम घोषित किये गए। चांदी चंवर हेतु संजय राजेश सर्राफ, खिलचीपुर, रामबाबू अशोक कुमार गुप्ता सुठालिया, मुकेश गुप्ता दुर्गपुरा व गौरीशंकर गुप्ता, झालरापाटन रहेंगे। दो चांदी छड़ी सेवा में मदनलाल दलाल कोटा व मनोहर लाल गुप्ता डोंगरगॉव होंगे।
श्री फलौदी माताजी को 10 माला हार
श्री फलौदी माताजी को 10 माला हार में दामोदर गुप्ता इंदौर, रामकुमार टाँक कनवाड़ी, मनीष गुप्ता चेचट, सुरेशचन्द गुप्ता, मनोहरथाना, पुरषोत्तम गुप्ता ब्यावरा, रामेश्वर गुप्ता सोयत, दिनेश गुप्ता बोरीवली, बॉम्बे, ओमप्रकाश गुप्ता बकानी, लक्ष्मीनारायण गुप्ता खिलचीपुर, दिनेश गुप्ता सुखदेव नगर, इंदौर शामिल होंगे। इस दिन यहां धार्मिक मेले जैसा पवित्र वातावरण दिखाई देगा।
14 फरवरी को विशाल शोभायात्रा
मंदिर व्यवस्था संयोजक मोहनलाल चौधरी ने बताया कि बसंत पंचमी महापर्व पर सुबह मेला ग्राउंड से मन्दिर परिसर तक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमे स्वर्ण कलश के लिए प्रोफेसर एल.सी.गुप्ता, राजगढ, चांदी कलश के लिए रितिका सुपुत्री दिलीप पोद्दार, इंदौर, जगदीश गुप्ता डूंगरगॉव, भगवान सिंह जमींदार जीरापुर, ओमप्रकाश गुप्ता जयपुर के नाम खुले हैं। चांदी चंवर सेवा में आशीष गुप्ता, इंदौर व घनश्याम गुप्ता, बाबुल्दा होंगे। चांदी छड़ी मे गिरिराज गुप्ता रतलामी, खिलचीपुर व बालकृष्ण गुप्ता, उज्जैन के नाम तय किये गए। शोभायात्रा में पंकज गुप्ता झालावाड़ व बालचंद्र गुप्ता, भवानीमंडी घुड़सवार होंगे।

(Visited 371 times, 1 visits today)

Check Also

कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के 700 स्टूडेंट्स को मिली उपाधियां

सीपीयू (CPU kota) के छठे दीक्षांत समारोह मे 27 छात्रों को गोल्ड एवं 23 को …

error: Content is protected !!