Monday, 13 January, 2025

Twitter को आईटी मंत्रालय ने दी अंतिम चेतावनी

नियमों का पालन करने पर Twitter को भारतीय कानूनों से मिला संरक्षण समाप्त हो जाएगा
न्यूजवेव @ नई दिल्ली
केन्द्र सरकार ने ट्विटर को शनिवार को नए आईटी नियमों की पालना करने के लिये अंतिम चेतावनी दे दी है। यदि इसके बाद भी ट्विटर भारतीय कानून की अनुपालना से इन्कार करता है तो उसको संवाद में बतौर मध्यस्थ मिला भारतीय संरक्षण समाप्त हो जाएगा। इससे ट्विटर की मुश्किलें बहुत बढ़ जायेंगी और आईटी व अन्य कानूनों के तहत उसके खिलाफ होने वाली शिकायतों पर खुद का संरक्षण नहीं कर पायेगा।
आईटी मंत्रालय ने इस संबंध में ट्विटर को चेतावनी भरा पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि सरकार द्वारा उसे अंतिम चेतावनी दी जा रही है। देश में नए आईटी नियम 26 मई से लागू हो गए हैं और ट्विटर ने इस पर अपनी स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं की है। उसने कोई ऐसे संकेत नहीं दिए हैं कि वह इनका अनुपालन करना चाहता है। कंपनी ने मुख्य अनुपालन अधिकारी की नियुक्ति नहीं की है। उसने शिकायत निवारण तथा नोडल संपर्क अधिकारी के नाम दिए हैं लेकिन दोनों कंपनी से नहीं है साथ ही उसका ऑफिस पता भी किसी लॉ फर्म का पता है।

मंत्रालय ने कहा है कि देश में नए आईटी नियम लागू हुए एक सप्ताह हो गया है और ट्विटर लगातार अनुपालन से इनकार कर रहा है। ट्विटर देश के नागरिकों को सुरक्षित मंच मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। वह अपनी प्रतिबद्धता को नहीं निभा रहा है। सरकार ने नए नियम अपने नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से ही बनाये हैं। सरकार अपने नागरिकों को ऑनलाइन प्रताड़ित करने, बदनाम करने और अन्य कई तरीकों से परेशान किए जाने से बचाना चाहती है।
मंत्रालय ने कहा है कि स्वस्थ भावना के साथ ट्विटर को समय दिया जा रहा है। अगर वह नए आईटी नियमों के अनुपालन से इनकार करती है तो उसे आईटी एक्ट 2000 के सेक्शन 79 के तहत मिला संरक्षण वापिस ले लिया जाएगा। नए आईटी नियमों के पैरा 7 में इसका स्पष्ट उल्लेख किया गया है। ऐसा होने पर उसका संवाद मध्यस्थ होने का दर्जा और भारत के अन्य कानूनों से मिला संरक्षण समाप्त हो जाएगा।

(Visited 236 times, 1 visits today)

Check Also

कोचिंग स्टूडेंट्स की देखभाल हेतु ‘कोटा केयर्स’ अभियान का शुभारंभ

. जिला प्रशासन एवं कोटा स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी की अनूठी पहल . शहर का हर …

error: Content is protected !!