Monday, 13 January, 2025

छबड़ा थर्मल की यूनिट-3 ने बनाया निरंतर 300 दिन विद्युत उत्पादन का रिकॉर्ड

न्यूजवेव@ छबड़ा/कोटा

छबड़ा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की 250 मेगावाट क्षमता की तीसरी यूनिट ने लगातार 300 दिन तक विद्युत उत्पादन करने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक आर.के.शर्मा ने बताया कि छबड़ा थर्मल की तीसरी यूनिट का अभियंताओ द्वारा कुशल प्रबंधन व रखरखाव करके निरंतर 300 दिन तक विद्युत उत्पादन करना उत्पादन निगम के गैस व तापीय विद्युत गृहों में सर्वश्रेष्ठ है। इस इकाई को 10 सितम्बर 2020 को सिन्क्रानेाइज़ किया गया था, तब से यह इकाई कभी ट्रिप नहीं हुई। आज तक इससे विद्युत उत्पादन अनवरत जारी है।


मुख्य अभियंता ए.के.सक्सेना ने बताया कि तीसरी यूनिट ने 300 दिनों में 16381.07 लाख यूनिट विद्युत उत्पादन 91.01 प्रतिशत प्लांट लोड फेक्टर के साथ किया है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी में लॉकडाउन की विकट परिस्थितियों के बावजूद कम श्रम शक्ति एवं सीमित संसाधनों से प्लांट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कोरोना वॉरियर्स की तरह कार्य करते हुए बिजली उत्पादन में नया इतिहास रचा है। मुख्य अभियंता ने बिजलीघर के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और श्रमिकों को बधाई देते हुये आशा जताई कि तीसरी इकाई निरन्तर विद्युत उत्पादन में अभी और नये कीर्तिमान की ओर अग्रसर रहेगी।

(Visited 372 times, 1 visits today)

Check Also

मोबाइल को और स्मार्ट बनाया मेटा एआई ने

नीला घेरा : 1 जुलाई से उपयोग करने के लिए उपलब्ध न्यूजवेव @नई दिल्ली वाट्सएप, …

error: Content is protected !!