Monday, 13 January, 2025

आईआईटी में अंतिम सीट आवंटन 18 को

आईआईटी में रिपोर्टिंग केवल 19 तक, जबकि एनआईटी, ट्रिपल आईटी, जीएफटीआई में रिपोर्टिंग 19 से 23 तक

न्यूजवेव @ कोटा

जोसा द्वारा जारी संशोधित काउंसलिंग शैड्यूल के अनुसार, 18 जुलाई को प्रातः 10 बजे आईआईटी में भरी हुई सीटों की स्थिति एवं रिक्त सीटों की सूचना जारी कर दी जाएगी। इसके पश्चात् दोपहर 1 बजे वेबसाइट पर अंतिम सातवें राउंड में सीटें आवंटित कर दी जाएगी।

याद दिला दें कि 16 जुलाई तक जोसा 2018 द्वारा आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी, जीएफटीआई में प्रवेश के लिए छठे राउंड की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है।

19 जुलाई को 10 से 5 बजे तक विद्यार्थी संबंधित आईआईटी में दस्तावेजों का सत्यापन एवं सीट स्वीकृति की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। इसमें वे ही विद्यार्थी शामिल होंगे, जिनको काउंसलिंग में पहली बार सीट आवंटित हुई अथवा एनआईटी या अन्य संस्थानों से आईआईटी में सीट आवंटित हुई हो।

(Visited 165 times, 1 visits today)

Check Also

खेल हारना और जीतना दोनो सिखाते हैं- अभिनव बिंद्रा

पद्म भूषण अभिनव बिंद्रा से बातचीत के प्रमुख अंश न्यूजवेव @ कोटा पद्म भूषण अभिनव …

error: Content is protected !!