न्यूजवेव @कोटा
स्काईपार्क सोसायटी सुभाषनगर द्वारा निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर अपार्टमेंट परिसर के बाहर छबील लगाकर 6 हजार से अधिक राहगीरों एवं क्षेत्र के दिहाडी मजदूरों को ठंडा शर्बत पिलाया। सोसायटी के राकेश खंडेलवाल, अनूप मेड़तवाल, सुरेश खंडेलवाल, अनिल कंजोलिया, डॉ वरूण टक्कर, सुनील शर्मा, बालकृष्ण सिंगी एवं महिलाओं में मनीषा बरोनिया, हेमा विजय, दीपा जैन, निकिता मेहता, एकता खुराना ने बताया कि प्रत्येक त्यौहार पर सोसायटी द्वारा जनसेवार्थ प्रकल्प के तहत परोपकार के कार्य किये जाते हैं।
प्रवक्ता अनूप मेड़तवाल ने बताया कि मंगलवार प्रातः 9 बजे से दोहपर 2 बजे तक महिलाओं, पुरूषों एवं बच्चों ने छबील पर एकत्रित होकर भीषण गर्मी में यहां से गुजरने वाले 6 हजार राहगीरों को उत्साह से ठंडा शर्बत पिलाया। यहां धार्मिक उत्सव पर भंडारे का आयोजन भी किया जाता है। उन्होने बताया कि ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष में निर्जला एकादशी पर्व उपवास रखकर भक्तिभाव से मनाया जाता है।
सोसायटी के एसएन विजय, अनिल जैन, सारांश गोयल, प्रतिमा कंजोलिया, सोनू शर्मा, अनिता माथुर, ललिता गुप्ता, ममता खंडेलवाल, संतोष गुप्ता, सीमा भारद्वाज, राखी गर्ग, स्वाति जोशी, अनिता गगरानी, रोमा गेरा, रेखा खंडेलवाल, रीना हल्दिया ने बताया कि सभी रहवासियों ने मंगलवार सुबह को 400 लीटर दूध से ठंडा शरबत तैयार किया गया। सनातन धर्म में निर्जला एकादशी पर व्रत करते हुये भीषण गर्मी में स्वयं पानी न पीकर राहगीरों को ठंडा पानी पिलाने की परंपरा का विशेष महत्व है।