न्यूजवेव @ कोटा
शहर में सुभाष नगर स्थित स्काई पार्क अपार्टमेंट सोसायटी के सदस्यों ने बच्चों को भारतीय संस्कृति से रूबरू कराने के लिये बुधवार को राहगीरों के लिये मीठे शर्बत की छबील लगाकर निर्जला एकादशी पर्व मनाया। इस अवसर पर सोसायटी के सदस्य राकेश खंडेलवाल, अनूप गुप्ता, अनिल कंजोलिया, राजेश चंद्रा, सुनील शर्मा, एस एन विजय,चेतन गुप्ता, सरिता सिंघल,रीना हल्दिया, मनीषा बरोनिया, प्रतिमा सहित परिवारों के सभी छोटे बच्चों ने राहगीरों को मीठा शर्बत पिलाया।
(Visited 291 times, 1 visits today)