Thursday, 12 December, 2024

राजस्थान में सबको 100 यूनिट फ्री बिजली का तोहफा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की बड़ी घोषणा, मध्यमवर्ग को मिली राहत।

न्यूजवेव @जयपुर

प्रदेश में महंगाई राहत शिविरों के अवलोकन व आम जनता से बातचीत करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को फीडबैक मिला कि प्रदेेेश में बिजली बिलों में मिलने वाली स्लैबवार छूट में थोड़ा बदलाव किया जाए।
मई माह में बिजली बिलों में आए फ्यूल सरचार्ज को लेकर भी आम जनता से जो फीडबैक मिला उसके आधार पर गहलोत सरकार ने छूट देने का एक बड़ा फैसला किया है।

सीएम ने घोषणा की कि प्रतिमाह 100 यूनिट तक बिजली उपभोग वालों का बिजली बिल अब शून्य होगा। उन्हें पूर्ववत कोई बिल नहीं देना होगा।
100 यूनिट प्रतिमाह से ज्यादा उपभोग करने वाले वर्ग के परिवारों को भी पहले 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी यानी कितना भी बिल क्यों ना आए, पहले 100 यूनिट का कोई भी विद्युत शुल्क नहीं देना होगा।
खासकर मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए 200 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट बिजली फ्री के साथ 200 यूनिट तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज एवं तमाम अन्य शुल्क माफ होंगे एवं इनका भुगतान राज्य सरकार करेगी। गहलोत सरकार की इस घोषणा से मघ्यम वर्ग के उपभोक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है।

(Visited 140 times, 1 visits today)

Check Also

कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के 700 स्टूडेंट्स को मिली उपाधियां

सीपीयू (CPU kota) के छठे दीक्षांत समारोह मे 27 छात्रों को गोल्ड एवं 23 को …

error: Content is protected !!