ताकली डेम का नाम श्री फलौदी डेम करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार के सामने रखेंगे
न्यूजवेव @ खैराबाद
मंदसौर से भाजपा के लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता एवं गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्री देवीलाल धाकड ने मंगलवार को सीमावर्ती तीर्थस्थल खैराबादधाम पहुंचकर श्री फलौदी माताजी महाराज के दर्शन किये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘सांसद आपके द्वार’ अभियान का शुभारंम मैं फलौदी माता मंदिर से करके स्वयं को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। समूचे मंदिर का अवलोकन कर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता में मां फलौदी के प्रति गहरी व अटूट आस्था है। आराध्यदेवी के नाम में ही दिव्य व चमत्कारिक शक्तियां निहित है। इसीलिये महाजन अपने प्रतिष्ठानों के नाम श्री फलौदी के नाम पर रखते हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी घनश्याम भंडारी, पंचायत समिति के जनपद सदस्य नवनीत पारेता, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा भाया एवं श्री फलौदी माता मंदिर के व्यवस्था संयोजक मोहनलाल चौधरी, सहमंत्री पुरूषोत्तम चौधरी, समाजसेवी पीएल गुप्ता ने उनको मां फलौदी का उपर्णा पहनाकर माताजी की तस्वीर के साथ सांसद एवं विधायक महोदय का भव्य अभिनंदन किया। इस अवसर पर साहित्यकार रामगोपाल राजा, जिला महामंत्री नरेंद्र राजा,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पंकज पारेता, रिंकु धाकड़, प्रहलाद राठौर सहित कई नागरिक उपस्थित रहे।
खैराबाद का नाम श्री फलौदी धाम हो
मंदिर श्री फलौदी माताजी महाराज समिति, खैराबादधाम के राष्ट्रीय महामंत्री श्री विष्णु प्रसाद करोडिया मंडावर एवं पूर्व महामंत्री श्री गोपाल चंद्र गुप्ता बारवां वाले द्वारा एक पत्र सौंपकर सांसद से अनुरोध किया गया कि वे इस क्षेत्र में निर्माणाधीन ताकली बांध का नामकरण मां फलौदी के नाम पर करवाने के लिये केंद्र व राज्य सरकार से आग्रह करें। इस पर सांसद सुधीर गुप्ता ने विश्वास दिलाया कि मेरे संसदीय क्षेत्र से सीमावर्ती होने के कारण ताकली डेम का नामकरण श्री फलौदी डेम करवाने एवं खैराबाद गांव का नाम भी श्री फलौदी धाम करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार के सामने रखकर इसे स्वीकृत करवाने का प्रयास करूंगा। सभी समाजबंधुओं ने उनका आभार जताया।