न्यूजवेव @रामगंजमंडी
जीएसटी विभाग में एडिशनल कमिश्नर शंभूदयाल मीणा ने खैराबाद स्थित श्री फलौदी माता मंदिर में माताजी महाराज के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर मंदिर श्रीफलौदी माताजी महाराज समिति, दरीखाना खैराबादधाम द्वारा उनका भावभीना अभिनंदन किया गया।
श्रीफलौदी माता मंदिर व्यवस्था संयोजक मोहनलाल चौधरी, पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बालमुकुंद थानेदार, वरिष्ठ समाजसेवी हुकुम चंद चौधरी, घनश्याम भंडारी, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य पुरूषोत्तम चौधरी एवं संजय गांधी सहित अन्य समाजबंधुओं ने साफा, दुपट्टा, मां फलौदी का प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016-17 के दौरान शंभूदयाल मीणा रामगंजमंडी में उप जिला कलेक्टर रहे। उनके कार्यकाल में मेडतवाल वैश्य समाज का 19वां द्वादशवर्षीय मेला सफलतापूर्वक आयोजित हुआ था। उसके बाद वे पहली बार श्री फलौदी माता मंदिर में दर्शन करने पहुंचे।
News Wave Waves of News



