मंदिर श्री फलौदी माताजी महाराज समिति द्वारा अनुसूचित जाति वित्त विकास आयोग के चेयरमैन डॉ.शंकर यादव का स्वागत
न्यूजवेव @ रामगंजमंडी
प्रदेश के अनुसूचित जाति वित्त विकास आयोग के चेयरमैन डॉ.शंकर यादव ने बुधवार को खैराबाद कस्बे में श्री फलौदी माता मंदिर में दर्शन कर जनता के हर वर्ग में खुशहाली के लिये प्रार्थना की। वे क्षेत्र के पहले ऐसे जनप्रतिनिधी हैं, जिन्हें प्रदेश सरकार द्वारा राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है।
मंदिर श्री फलौदी माताजी महाराज समिति की ओर से मंदिर व्यवस्था संयोजक मोहनलाल चौधरी, पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बालमुकुंद गुप्ता थानेदार एवं नितिन गुप्ता ने राज्य मंत्री डॉ. यादव का शाल एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्हें श्री फलौदी माता की तस्वीर भी भेंट की गई। उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवेंद्र यादव भी रहे।
दर्शन के पश्चात् डॉ. यादव ने नागरिकों से स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की। नागरिकों ने बताया कि रामगंजमंडी में लंबे समय से परिवहन विभाग का कार्यालय भवन बनकर तैयार है। इसके बावजूद परिवहन भवन आज भी किराए के मकान में चल रहा है। नये सरकारी भवन का उद्घाटन कर इसे चालू किया जाये। इस पर डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चा कर इसे शीघ्र चालू करवाने का भरोसा दिलाया।