Wednesday, 16 April, 2025

सीपी गुरुकुल के विद्यार्थियों का STSE-22 में शानदार प्रदर्शन

न्यूजवेव @ कोटा
राजस्थान स्टेट टैलेंट सर्च एग्जाम-2022 का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया। इसमें कॅरिअर पॉइंट गुरुकुल के पांच विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। इन मेधावी विद्यार्थियों में दर्श शर्मा ने 97 प्रतिशत के साथ राजस्थान में 8वी रैंक, निहार पटेल ने 94 प्रतिशत के साथ 13वी रैंक, सुमित मेहता ने 90 प्रतिशत के साथ 18वी रैंक, श्रेयश कृष्णा ने 86.67 प्रतिशत के साथ सेकंड कैटगरी में 7वीं रैंक और प्रीत पटेल ने 86 प्रतिशत के साथ सेकंड कैटगरी में 8 वीं रैंक प्राप्त की है।
सीपी गुरुकुल की प्रिंसिपल मीनल वसल ने बताया कि गुरुकुल के छात्रों के प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है। इससे सभी विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल है। कॅरिअर पॉइंट के निदेशक प्रमोद माहेश्वरी ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुये छात्रों के सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।

(Visited 112 times, 1 visits today)

Check Also

नये कोटा के आवासीय क्षेत्रों में कोचिंग विद्यार्थी सांडों व श्वानों से भयभीत

रविवार को एक सांड ने दुकान का कांच तोड़ा, बच्चों का सडकों पर निकलना हुआ …

error: Content is protected !!