10वी एवं 12वी बोर्ड परीक्षाओं की सटीक तैयारी के लिये 1-टू-1 क्लास
न्यूजवेव कोटा
कॅरिअर पॉइंट एजुकेशन ग्रुप द्वारा कक्षा 1 से 12वी के विद्यार्थियों को उनकी जरूरत के अनुसार पर्सनल लर्निंग के लिए ऑनलाईन प्लेटफॉर्म ’वेदम’ का शुभारंभ किया गया। कॅरिअर पॉइंट के प्रबंध निदेशक प्रमोद माहेशवरी ने ऑनलाईन सेमिनार मे इसका वर्चुअल शुभारंभ किया। कॅरिअर पॉइंट ऑनलाईन फेकल्टी टीम ने इसे लाइव किया। इस प्लेटफॉर्म का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थी की व्यक्तिगत शैक्षणिक समस्या को पहचान कर उसे दूर करना है। कक्षा प्रथम से 12वी के विद्यार्थियों के लिए यह प्लेटफॉर्म प्रारंभ किया गया है। वर्तमान मे इसकी सेवाएँ कक्षा 10वी एवं 12वी बोर्ड की तैयारी के लिए 1-टू-1 मोड़ के साथ प्रारंभ की गई है।
यह खास है वेदम में
1. विषय एक्सपर्ट द्वारा लाइव इंटरेक्टिव कक्षाऐं
2. 1-टू-1 मोड में व्यक्तिगत पढ़ाई
3. छात्र की व्यक्त्गित जरूरतों एवं समझने की क्षमता के अनुसार विशेष कक्षाऐं
4. तत्काल डाउट रिमूअल एवं व्यक्तिगत ग्रोथ मोनिटरिंग
5. प्रेक्टिस टेस्ट एवं मॉक टेस्ट
कॅरिअर पॉइंट के प्रबंध निदेशक प्रमोद माहेश्वरी ने बताया कि वेदम एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां छात्रों की व्यक्तिगत समस्या का समाधान ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है। हर छात्र की सीखनें की क्षमता अलग होती है उस क्षमता के अनुसार उसकी पढ़ाई हो तो सुधार काफी हद तक सुनिश्चित होता है। हर छात्र की सफलता वेदम का मुख्य उद्देश्य है। बोर्ड में अच्छे अंक छात्र को कॅरिअर में सही चयन में मदद करते है इसलिए वेदम का प्रारंभ 10वीं एवं 12वी बोर्ड कक्षाओं से किया जा रहा हैं। vedam.ecareerpoint.com पर इसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।