Wednesday, 16 April, 2025

देशभर में मुफ्त मिलेगी कोरोना वैक्सीन- डॉ.हर्षवर्धन

पूजा

न्यूजवेव@ नई दिल्ली

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वैक्सीन जल्द ही आम आदमी तक पहुंच जायेगी। देशभर में वैक्सीन सभी वर्गों के लोगों को मुफ्त मिलेगी। पहले चरण में एक करोड़ वेक्सीन हैल्थकेअर से जुडे़ लोगों तथा 2 करोड़ वैक्सीन फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जायेगी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सत्येन्द्र जैन ने भी कहा कि दिल्ली की जनता को कोरोना वैक्सीन मुफ्त दी जाएगी।


याद दिला दें कि शनिवार को देश के करीब 116 जिलों के 259 स्थानों पर कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्राई रन किया जा रहा है। टीकाकरण को लेकर पूरे देश में तैयारी पूरी करने के लिए अभ्यास किया जा रहा है क्योंकि आने वाले सप्ताह में देश में आम जनता के लिये टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। राजस्थान के 7 जिलों सहित महाराष्ट्र, गुजरात व केरल के 4-4 जिलों में मॉक ड्रिल पूरा कर लिया गया है। भारत में कोरोना वैक्सीन आ जाने से लोगों में 10 माह से चल रही महामारी से निजात मिलने और जनजीवन सामान्य होने की उम्मीद जाग उठी है।

(Visited 213 times, 1 visits today)

Check Also

कोटा में 9 फरवरी को सेहत के लिये ‘वॉक-ओ-रन’ में दौडेंगे हजारों शहरवासी

शहर में 60 हजार हार्ट अटैक जीवन रक्षक किट वितरित, 15 हजार और बांटेंगे न्यूजवेव …

error: Content is protected !!