Sunday, 23 November, 2025

दलबदल करने पर महापौर राजीव अग्रवाल से इस्तीफेे की मांग

न्यूजवेव@ कोटा
नगर निगम कोटा दक्षिण में वित्त समिति अध्यक्ष पार्षद देवेश तिवारी ने गुरूवार को महापौर कोटा दक्षिण राजीव अग्रवाल द्वारा लोकसभा चुनाव से पहले दलबदल करने पर नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की।
तिवारी ने एक अनुरोध पत्र लिखकर प्रभु श्रीराम के आदर्शों पर चलकर नीति, सिद्धांत एवं अनुनयन करते हुए महापौर से त्यागपत्र देने की मांग की। उन्होंने लिखा कि जिस तरह प्रभु श्रीराम वचन निभाने के कारण राजसी वैभव का त्याग कर 14 वर्ष वनवास चले गए थे, उसी प्रकार आपको भी अपने धर्म का पालन करते हुए नैतिकता के आधार पर अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। आपने जिस तरह कोटा शहर की आम जनता एवं कांग्रेस पार्टी के साथ छलावा किया है, वह आपके चरित्र को दर्शाता है। आप भगवान राम को मानने का झूठा दिखावा कर रहे हैं,जबकि जनभावनाओं का सम्मान करते हुये तुरंत अपने पद से इस्तीफा देकर अपनी नैतिकता एवं मर्यादा का परिचय दे।
महापौर राजीव अग्रवाल की अनुपस्थिति में देवेश तिवारी ने यह अनुरोध पत्र महापौर के निजी सहायक मुकेश बोहरा को दिया। साथ ही उक्त पत्र की एक प्रति निगम आयुक्त श्रीमती सरिता को दी गई।

(Visited 88 times, 1 visits today)

Check Also

64,000 पेटेंट दाखिल कर दुनिया का छठा देश बना भारत- डॉ. जितेंद्र सिंह

55 फीसदी पेटेंट भारतीय नवप्रवर्तकों द्वारा दायर, वैश्विक नवाचार सूचकांक में देश 81वें स्थान से …

error: Content is protected !!