Friday, 26 April, 2024

किशोरपुरा वार्ड-47 में महापौर व पार्षद ने बड़ा नाला साफ करवाया

*मिसाल: महापौर ने स्वयं गन्दगी के बीच जाकर सफाई के निर्देश दिए*
न्यूजवेव @ कोटा

शहर के बंजारा कॉलोनी, आदर्श नगर, साजी देहड़ा व किशोरपुरा वार्ड- 47 में इन दिनों नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश पर सघन सफाई अभियान चलाया जा रहा है। वार्ड में पहली बार बड़े नालों की युद्धस्तर पर सफाई करवाई जा रही है।


गुरुवार को नगर निगम कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल ने वार्ड पार्षद सलीना शेरी के साथ मोके पर जाकर सुबह 9 बजे से सफाई अभियान शुरू करवाया। जिससे दोपहर 3:00 बजे तक बड़े नालों की सफाई हो सकी।
पार्षद सलीना शेरी ने बताया कि वार्ड 47 का पूरा इलाका कच्ची बस्ती का है। जिसमे बड़े नाले भी शामिल है, जिनकी सफाई कई वर्षो से नही हो पाई है। इन नालों को देखने के लिए महापौर राजीव अग्रवाल पार्षद सलीना शेरी के साथ स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को निर्देश देकर जेसीबी मशीन से दलदली जमीन वाले नाले साफ करवाएं बड़े नालों के मोखों पर भरा कचरा जेसीबी मशीन से निकलवाया तो बस्ती में गंदे पानी से भरी गलियां बिल्कुल साफ हो गई। क्षेत्र के नागरिकों ने बताया कि बरसों बाद इस इलाके में सफाई हो सकी है। उन्होंने महापौर राजीव अग्रवाल एवं वार्ड पार्षद सलीना शेरी का आभार जताया।


महापौर ने मौके पर ही अधिशासी अभियंता ए.क्यू कुरैशी एवं जेईएन तोफिक को नाला बनाने के निर्देश दिए तथा सफाई निरीक्षक ललित मीणा,महेंद्र पचेरवाल अनिल को वार्ड में सफाई कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर नाजिश खान शैंकी, सलाम खान, फिरोज चौधरी, रियाज खान कालू साहिल शेरी, जुम्मा भाई, फराज अंसारी, कमरुद्दीन सलीम गोरी,इमरान कुरेशी, सलाम खान आदि शामिल रहे।

(Visited 282 times, 1 visits today)

Check Also

आपका एक-एक वोट देश को मजबूत करेगा – अमित शाह

न्यूजवेव @कोटा कोटा-बूंदी सीट पर चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में शनिवार को भाजपा के …

error: Content is protected !!