न्यूजवेव @ कोटा
कोटा दक्षिण में वार्ड-63 में कॉंग्रेस प्रत्याशी पी.डी.गुप्ता को सभी वर्गों से जनसमर्थन मिल रहा है। बसंत विहार के नागरिकों ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में भाजपा की वार्ड पार्षद ने जनता का कोई काम नही किया, जिससे क्षेत्र में उनके खिलाफ बहुत आक्रोश है। जबकि कांग्रेस ने स्वच्छ छवि के कार्यकर्ता पीडी गुप्ता को टिकट देकर भाजपा को कड़ी चुनोती दी है। लोगों का कहना है कि जो वार्ड में जनता के बीच रहकर काम कर सके, हम उसे ही पार्षद चुनेगे। जनता की इस कसौटी पर पीडी गुप्ता खरे उतरे हैं।
चुनाव प्रभारी विनोद पारेता, महेश आहूजा, हेमराज गौतम किशन खत्री, महेश चतुर्वेदी, भरतसिंह कुशवाह, प्रवीण नंदवाना, विनायक, अनूपम आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने वार्ड के नागरिकों से अलग-अलग टीमें बनाकर जनसम्पर्क किया और कांग्रेस प्रत्याशी पीडी गुप्ता को भारी मतों से जिताने की अपील की। कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर टीमें बनाने का निर्णय लिया है।
पूर्व विधायक पूनम गोयल ने भी बसन्त विहार में जनसम्पर्क कर वार्ड के चहुमुखी विकास के लिए पीडी गुप्ता को वोट देने की अपील की। बड़ी संख्या में महिलाओं ने कांग्रेस को वोट देने का भरोसा दिलाया।