न्यूजवेव @ कोटा
रेलवे यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-इंदौर-जोधपुर 02 जोडी एवं जयपुर-भोपाल- जयपुर स्पेशल रेल का संचालन चालू किया जा रहा है। ये सभी रेल पूर्णतया आरिक्षत रहेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार,
1.जोधपुर-इंदौर-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल (वाया जयपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा)
गाडी संख्या 02459, जोधपुर-इंदौर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 29.12.20 से अग्रिम आदेशों तक जोधपुर से प्रतिदिन 05.00 बजे रवाना होकर 21.15 बजे इंदौर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 02460, इंदौर-जोधपुर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.12.20 से अग्रिम आदेशों तक इंदौर से प्रतिदिन 06.00 बजे रवाना होकर 22.30 बजे जोधपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राई का बाग, गोटन, मेडता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां, सिटी, सांभर झील, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, बनस्थली निवाई, इन्द्रगढ सुमेरगंज मंडी, चैथ का बरवाडा, सवाईमाधोपुर, ईदगाह, लाखेरी, कोटा, डकनिया तलाव, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, शामगढ, चैमहला, विक्रमगढ अलोट, नागदा, उज्जैन व देवास स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
2. जोधपुर-इंदौर-जोधपुर स्पेशल (वाया मारवाड, अजमेर, भीलवाडा)
गाडी संख्या 04801, जोधपुर-इंदौर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 29.12.20 से अग्रिम आदेशों तक जोधपुर से प्रतिदिन 07.50 बजे रवाना होकर 23.00 बजे इंदौर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04802, इंदौर-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.12.20 से अग्रिम आदेशों तक इंदौर से प्रतिदिन 04.30 बजे रवाना होकर 19.40 बजे जोधपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में भगत की कोठी, बासनी, लूनी, पाली मारवाड, मारवाड जं., सोजत रोड, हरिपुर, सेंदड़ा, ब्यावर, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, चंदेरिया, चित्तोडगढ, निम्बाहेडा, नीमच, मल्हारगढ, पिपलिया, मंदसोर, ढोढर, जावरा, नामली, रतलाम, बड़नगर, फतेहाबाद चन्द्रावतीगंज एवं लक्ष्मीबाई नगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
3. जयपुर-भोपाल-जयपुर स्पेशल
गाडी संख्या 09711, जयपुर-भोपाल प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 29.12.20 से अग्रिम आदेशों तक जयपुर से प्रतिदिन 18.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.20 बजे भोपाल पहुॅचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 09712, भोपाल-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.12.20 से अग्रिम आदेशों तक भोपाल से प्रतिदिन 16.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.30 बजे जयपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में कनकपुरा, आसलपुर जोबनेर, हिरनोदा, फुलेरा, नरेना, किशनगढ, मदार, अजमेर, नसीराबाद, बांदनवाडा, बिजयनगर, भीलवाडा, चंदेरिया, चित्तोडगढ, निम्बाहेडा, नीमच, मंदसोर, जावरा, रतलाम, खाचरोद, नागदा, उज्जैन, मक्सी, बैरछा, कालीसिंघ, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सेहोर एवं संत हिरदारामनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
यात्री यात्रा करने से पूर्व रेलवे की वेबसाईट www.indianrail.gov.in पर या NTES (National Train Enquiry System) पर गाडी के आगमन व प्रस्थान की जानकारी प्राप्त करें।