Monday, 13 January, 2025

कोटा दक्षिण के महापौर ने स्कूटर से किया 10 वार्डो का निरीक्षण

वार्डों को स्वच्छ रखने के लिए निर्धारित समय पर पहुंचे टिपर 
न्यूजवेव @ कोटा
नगर निगम कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल ने गुरुवार को सेक्टर कायार्लय 07 के वार्ड संख्या-12, 13, 14, 38, 39, 40, 41, 56, 57, 79 का स्कूटर से सघन दौरा किया। कचरा पाॅइंटों व प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण कर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान सुबह 8 बजे से मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेश पचेरवाल व वार्ड जमादारों को लेकर पूरे 10 वार्डों का निरीक्षण किया और नागरिकों से परेशानियों की जानकारी ली। महापौर द्वारा  वार्डों में चल रहे टिपरों की जानकारी ली और सफाई निरीक्षक व जमादारों को सख्त हिदायत दी कि  सेक्टर-7 के  हर वार्ड एवं हर गली में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करने के लिए निर्धारित समय पर टिपर पहुंचे। महापौर ने इन वार्डो में जहाँ-जहाँ पर पास-पास कचरा पाइंट बनवाये हुए है। उनको खत्म करते हुए वार्ड में एक ही कचरा पाइंट बनाए जाने के निर्देश सम्बन्घित सफाई निरीक्षक/जमादारों को दिए। महापौर ने बताया कि सफाई व्यवस्था में प्रभावी रूप से सुधार लाने के प्रयास प्रशासन द्वारा निरन्तर जारी रहेंगे और इसमें बार-बार लापरवाही व कोताही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ और भी सख्ती अमल में लाई जावेगी।

(Visited 368 times, 1 visits today)

Check Also

इंजीनियरिंग कॉलेज कोटा में सिल्वर जुबली एलुमनी मीट ‘रजत-ओ-संगम’ 27 से

सिल्वर जुबली  : यूएसए, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा, स्विट्जरलैंड से भी आयेंगे ओ बैच के एलुमनी …

error: Content is protected !!