Thursday, 12 December, 2024

महिलाओं की सेहत के लिये कोटा में होगी पिंक रन हाफ मैराथन

PINK RUN : 22 जनवरी को कोटा में पहली साड़ी रन स्पर्धा में महिलायें 3.5 किमी दौडेंगी
न्यूजवेव@कोटा

कोटा फिटनेस एवं रनर्स फाउंडेशन (KFRF) द्वारा शहर की महिलाओं को सेहत के प्रति जागरूक करने के लिये अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पूर्व 5 मार्च (रविवार) को तृतीय पिंक रन हाफ मैराथन स्पर्धा आयोजित की जायेगी, जिसमें विभिन्न राज्यों की 2000 से अधिक महिला प्रतिभागी भाग लेंगी।
फाउंडेशन निदेशक अमित चतुर्वेदी एवं अर्चना मूंदड़ा ने गुरूवार को पत्रकारों को बताया कि पिंक रन में 5 किमी, 10 किमी एवं 21 किमी दूरी की हाफ मैराथन दौड़ में कई शहरों से महिला धावक कोटा आयेंगी। इसमें विजेता महिलाओं को मेडल से सम्मानित किया जायेगा। शहर की महिलाओं को जागरूक करने के लिये 22 जनवरी रविवार को 3.5 किमी की पहली साडी रन स्पर्धा आयोजित की जायेगी, जिसमें 100 से अधिक महिलायें साडी पहनकर दौडेंगी।
मोबाइल के साथ सेहत को भी समय दें
पुलिस उप अधीक्षक नियति शर्मा ने पिंक रन-2023 का पोस्टर  विमोचन करते हुये कहा कि हम लाइफस्टाइल में स्मार्टफोन को खूब समय दे रहे हैं, इसके साथ फिटनेस के लिये भी कुछ समय निकालें। नियमित वॉक या रनिंग करने से कॉर्डियो मस्कुलर हैल्थ सही रहेगी। मैने मैराथन दौड करके स्वयं इस खुशी को महसूस किया है।
श्रीजी हॉस्पिटल की निदेशक डॉ. नीता जिंदल ने कहा कि रोजाना दौड लगाना एक एडिक्शन की तरह है। रनिंग व एक्सरसाइज करने से ब्रेन से ऐसे मार्फिन रिलीज होते हैं जो आपको खुशी देते हैं। ईएनटी विशेषज्ञ डॉ.विक्रांत माथुर ने बताया कि मैने 48वर्ष की उम्र में दौडना शुरू किया था, टीम भावना से रेगुलर रनिंग करते हुये आज हम 21 किमी तक आसानी से दौड लेते हैं।
पोस्टर विमोचन में रोटरी क्लब कोटा की अध्यक्ष वैशाली भार्गव, रोटरी क्लब रायल से अध्यक्ष ममता खंडेलवाल, रोटरी क्लब सेंट्रल से शालीनी टूटेजा, रोटरी पद्मिनी कोटा की अध्यक्ष गुरप्रीत आनंद, रोटरी डिवाइन की प्रेसीडेंट सविता सिंह, जेसीआई जोन-5 की अध्यक्ष मीता अग्रवाल, माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष रीतू मंूदडा, प्रीति राठी, डॉ. अर्चना मीणा, जेसीआई कोटा के यश मालवीय, रनर्स क्लब की गुंजन गांधी, रिचा अग्रवाल, राखी शर्मा, श्वेता साहू, स्पीच थेरेपिस्ट प्रियंका माथुर, अमित शर्मा, अंशुल कौशिक, रितेश साहू व राकेश अग्रवाल मौजूद रहे।
दिल्ली से कोटा तक 540 किमी लंबी दौड़
रनर घनश्याम मूंदडा ने बताया कि सभी उम्र की महिलाओं में फिटनेस जागरूकता पैदा करने के लिये पिंक रन के निदेशक व रनिंग कोच अमित चतुर्वेदी आगामी 29 जनवरी से 5 फरवरी तक इंडिया गेट, नईदिल्ली से शहीद स्मारक कोटा तक 7 दिन में 540 किमी की सबसे लंबी दौड़ पूरी करेंगे। इस तृतीय पिंक रन स्पर्धा में भाग लेने के लिये मुंबई, पूणे, दिल्ली, गुरूग्राम, नोएडा, जयपुर, इंदौर सहित विभिन्न शहरों से महिलायें कोटा आयेंगी। पिंक रन के लिये पंजीयन प्रक्रिया अभी जारी है।

(Visited 347 times, 1 visits today)

Check Also

अच्छी सेहत किचन से निकलकर आती है- डॉ. सक्सॆना

राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (RTU) कोटा में स्वास्थ्य जागरूकता पर व्याख्यानमाला न्यूजवेव @ कोटा सेहत किचन …

error: Content is protected !!