Monday, 13 January, 2025

‘द पिंक रन’ में 1200 महिलाओं ने एक साथ दौड़ने का कीर्तिमान रचा

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कोटा में ‘फिट वुमन-फिट नेशन’ का आगाज

न्यूजवेव @ कोटा

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रविवार को एफएसआरसी व अन्य संस्थाओं द्वारा आयोजित ‘द पिंक रन-2020’ में पहली बार 1200 महिलाओं ने सेहत के लिए एक साथ दौडने का अनूठा कीर्तिमान रचा। इसमें 5 वर्ष की त्रिशा व ऋषिका से लेकर 78 वर्ष की सूरज मूंदड़ा भी उत्साह से शामिल हुई।

‘द पिंक रन’ के फाउंडर अमित चतुर्वेदी ने बताया कि रविवार सुबह 7 बजे सेवन वंडर्स से मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर ओम कसेरा के साथ ग्रामीण एसपी राजन दुष्यंत, आईपीएस अमृता दुहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राजेश मील, व आरसीए के प्रदेश उपाध्यक्ष आमीन पठान ने 5 किमी दौड़ के लिए 1000 प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखकर रवाना किया। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री पंकज मेहता, पुलिस उपाधीक्षक कल्पना सोलंकी व उर्मिल बख्शी ने 10 किमी दौड़ की प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इसमें 234 महिलाओं ने दौड़ पूरी की।

चतुर्वेदी ने बताया कि 5 किमी की दौड़ चार आयुवर्गों में हुई , जिसमे 6 से15 वर्ष, 15 से 35, 35 से 50 तथा 50 से अधिक उम्र की धावको ने निर्धारित समय मे दौड़ पूरी की। इसी तरह तीन आयु वर्ग में 10 किमी की दौड़ पूरी हुई।

ये प्रतिभागी रही विजेता

5 किमी दौड़ में 18 वर्ष के आयुवर्ग में अन्वया जैन, 18 से 35 वर्ष में निकिता भटनागर,35 से 50 वर्ष में नीलोफर व 50 से अधिक उम्र में संगीता खाटूवाला प्रथम विजेता रहे। इसी तरह 10 किमी दौड़ में 16 से 35 वर्ष में दीपा यादव, 35 से 50 वर्ष में अंशु सैनी तथा 50 से अधिक उम्र में पुष्पा मुंदड़ा प्रथम विजेता रही। सभी प्रतिभागियों को मेडल व टीशर्ट दिए गए।
डॉ नीता जिंदल ने बताया कि शहर की महिलाओं ने ‘हैल्दी हार्ट-हैल्दी लाइफ’ का संदेश देते हुए नागरिकों में सेहत के प्रति जागरूकता पैदा की। द पिंक रन में 200 चिकित्सक, 200 टीचर्स व लेक्चरर, 30 सीए व 55 से अधिक प्रोफेशनल महिलाओं ने उत्साह दिखाया।

(Visited 455 times, 1 visits today)

Check Also

राजस्थान में 13 नवंबर को होगी गौ विज्ञान परीक्षा

सरसंघचालक डॉ मोहन राव भागवत ने किया पोस्टर विमोचन, 16 लाख से अधिक विद्यार्थी भाग …

error: Content is protected !!