Thursday, 12 December, 2024

जयपुर से कोटा तक 5 दिन में 250 किमी की पैदल दौड़

कोटा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर होने वाली राज्य की प्रथम ‘द पिंक रन’ के लिये महिलाओं में दिखा उत्साह।

न्यूजवेव @ कोटा
‘फिट वुमन, फिट नेशन’ थीम पर महिलाओं में स्वास्थ्य जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से आगामी 8 मार्च को ‘द पिंक रन’ आयोजित की जायेगी। इसी श्रंखला में फिटनेस स्क्वायर रनर्स क्लब के निदेशक युवा धावक अमित चतुर्वेदी ने जयपुर से कोटा तक 250 किलोमीटर की पैदल दौड़ 5 दिन में पूरी की। रविवार सुबह 9 बजे वे शहीद स्मारक कोटा पहुंचेंगे, जहां हाडौती के कई धावक उनका स्वागत करेंगे।

Amit Chaturvedi

5 फरवरी को अमर जवान ज्योति, जयपुर से 250 किमी कीे अल्ट्रा रन प्रारंभ करते हुये उन्होंने टोंक, देवली, बूंदी आदि शहरों से होते हुये प्रतिदिन 50 से 55 किमी की दौड़ पूरी की। शनिवार को चौथे दिन कोटा, बूंदी व बारां जिले से कई धावक पुरूष व महिलायें उनके साथ 21 किमी तक दौड़ पूरी करते हुये कोटा पहंुचेंगे। इनमें तरूण अग्रवाल, रितेश साहू, गुंजन गांधी, दीपांशी जैन तथा रूचि साहू ने 21 किमी की दौड़ पूरी कर महिलाओं से स्वास्थ्य जागरूकता के लिये ‘द पिंक रन’ में हिस्सा लेने की अपील की।

20 फरवरी तक कराएं पंजीयन
नेशनल मैराथन कर चुकी अर्चना मूंदडा ने बताया कि शहर में यह पहला अवसर होगा जब एक साथ हर उम्र की एक हजार महिलाएं चार वर्गों में दौड पूरी करेंगी। प्रतिभागी शहर के पांच केंद्रों पर 20 फरवरी तक अपना पंजीयन करवा सकते हैं। इनके लिये कलाकुंज, गुमानपुरा, श्रीजी हॉस्पिटल व आनंदम ईएनटी हॉस्पिटल, शीला चौधरी रोड, सूरज टिम्बर एंड प्लाईवुड, एयरपोर्ट के सामने, तथा फिटनेस स्क्वायर रनर्स क्लब, जवाहर नगर में पंजीयन केंद्र बनाये गये हैं। कोटा सीए ब्रांच की सीए नीतू खंडेलवाल ने कहा कि महिला दिवस पर खुद की स्वास्थ्य जागरूकता के लिये डॉक्टर, प्रोफेसर, सीए, मैनेजर, प्रोफेशनल व व्यवसाय से जुडी महिलायें तथा गृहणियां एक साथ ‘द पिंक रन’ में दौडेंगी। जेसीआई कोटा की विंग प्रेसीडेंट श्वेता माहेश्वरी, माधवी मंच तथा कोटा सर्वोदय कॉम्पलेक्स की सदस्य इस दौड में उत्साह से शामिल होंगी।

(Visited 345 times, 1 visits today)

Check Also

राजस्थान में 13 नवंबर को होगी गौ विज्ञान परीक्षा

सरसंघचालक डॉ मोहन राव भागवत ने किया पोस्टर विमोचन, 16 लाख से अधिक विद्यार्थी भाग …

error: Content is protected !!