न्यूजवेव @ कोटा
बीटीएच जून चेलेंज स्पर्धा-2019 में शहर की युवती दीपा ने जून माह में 1000 किलोमीटर दौड़ने का कीर्तिमान बनाया। स्पर्धा के कोर्डिनेटर अजय सेठी व अविनाश बेदी ने बताया कि देश के 80 शहरों से 630 प्रतिभागियों ने इस दौड़ में भाग लिया। जिसमे 10 वर्ष से 91 वर्ष की उम्र के नागरिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए पूरे माह नियमित दौड़े। ऑनलाइन ट्रेकिंग से सभी प्रतिभागियों का डेटा रिकॉर्ड किया गया।
सेठी ने बताया कि 630 में से 505 लोगों को न्यूनतम 100 किमी की दौड़ पूरी करने पर बीटीएच जून चेलेंज मेडल से सम्मानित किया गया। कोटा से पुरुष वर्ग में शक्ति सिंह हाड़ा ने 727 किमी, 64 वर्षीय राधेश्याम शर्मा ने 900 किमी तथा वरिष्ठ महिला वर्ग ने कमला खंडेलवाल ने 516 किमी दौड़ पूरी की।