Wednesday, 8 October, 2025

कोटा की दीपा ने रचा 1000 किमी दौड़ने का कीर्तिमान  

न्यूजवेव कोटा

बीटीएच जून चेलेंज स्पर्धा-2019 में शहर की युवती दीपा ने जून माह में 1000 किलोमीटर दौड़ने का कीर्तिमान बनाया। स्पर्धा के कोर्डिनेटर अजय सेठी व अविनाश बेदी ने बताया कि देश के 80 शहरों से 630 प्रतिभागियों ने इस दौड़ में भाग लिया। जिसमे 10 वर्ष से 91 वर्ष की उम्र के नागरिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए पूरे माह नियमित दौड़े। ऑनलाइन ट्रेकिंग से सभी प्रतिभागियों का डेटा रिकॉर्ड किया गया।

Deepa

सेठी ने बताया कि 630 में से 505 लोगों को न्यूनतम 100 किमी की दौड़ पूरी करने पर बीटीएच जून चेलेंज मेडल से सम्मानित किया गया।  कोटा से पुरुष वर्ग में शक्ति सिंह हाड़ा ने 727 किमी, 64 वर्षीय राधेश्याम शर्मा ने 900 किमी तथा वरिष्ठ महिला वर्ग ने कमला खंडेलवाल ने 516 किमी दौड़ पूरी की।

91 वर्षीय दत्तात्रेय 152 किमी दौड़े
बेंगलुरु से 91 वर्षीय एनएस दत्तात्रेय ने 152 किमी तथा हिमाचल से 10 वर्षीय समरवीर ने एक माह में 141 किमी दौडने का साहस दिखाया। उन्होंने बताया कि दिल्ली से सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुरेश मीणा 30 दिन में सर्वाधिक 2000 किमी दौड़कर प्रथम विजेता रहे। इन दिनों शहर में पार्क रन से फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।
(Visited 201 times, 1 visits today)

Check Also

मेड़तवाल समाज को डिजिटल तकनीक से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल

नवाचार : ‘Medatwal Connect’ एप से विवाह योग्य जीवनसाथी ढूंढने की प्रक्रिया होगी आसान, सभी …

error: Content is protected !!