कोटा में रनिंग फेस्टिवल-2019 के लिये 10 मई तक होंगे ऑनलाइन पंजीयन
न्यूजवेव@ कोटा
‘इंटरनेशनल बेयर फुट रनिंग डे’ के अवसर पर रविवार को शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों ने शहरवासियों के साथ 5 किमी दौड लगाकर लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा की। फिटनेस स्क्वायर रनर्स क्लब के निदेशक अमित चतुर्वेदी ने बताया कि किशोर सागर तालाब पर रविवार सुबह 6 बजे वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.सी.बी.दास गुप्ता एवं डॉ.एन.के.जोशी ने प्रोमो रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौड़ में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.राकेश जिंदल, आई.ए.पी कोटा की अध्यक्ष व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.नीता जिंदल, सचिव डॉ.सुनीता खंडेलवाल, डॉ.अविनाश बंसल, मेडिकल कॉलेज में एचओडी डॉ.ए.एल बैरवा एवं डॉ. अंशुल माथुर के साथ उद्यमी उत्कर्ष कालानी व अंकिता कालानी, राकेश अग्रवाल, अर्चना मूंदडा सहित युवा, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों ने एक घंटे में निर्धारित 5 किमी दौड़ पूरी की। धावक किशोर सागर से अंटाघर होते हुये अग्रसेन चौराहा, लक्खी बुर्ज, सेवन वंडर्स एवं कोटरी चौराहा से वापस किशोर सागर तालाब पर पहुंचे। प्रोमो रन में आईएमए कोटा तथा भारतीय शिशु अकादमी हाडौती के सदस्य भी शामिल हुये।
1 जून से कोटा में रनिंग फेस्टिवल-2019
चतुर्वेदी ने बताया कि आगामी 1 से 30 जून तक शहर में पहला रनिंग फेस्टिवल-2019 आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश-विदेश के नागरिक 10 मई तक www.townscript.com पर ऑनलाइन पंजीयन करवाने के बाद अपने शहर में प्रतिदिन 3.2 किमी दूरी या इससे अधिक दूरी तक दौड सकते हैं। वे अपना ट्रेकिंग डाटा ऑनलाइन भेजेंगे जिससे 30 जून तक एक माह में उनकी कुल दौड़ का रिकार्ड तैयार हो जाएगा। इसमें फिटनेस स्क्वायर रनर्स क्लब के साथ एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट सहयोगी रहेगा। अब तक विभिन्न शहरों से 200 से अधिक प्रतिभागी अपने पंजीयन करवा चुके हैं।