Tuesday, 10 September, 2024

5 मई को 5 किमी नंगे पैर दौडेंगे शहरवासी

शहर में पहली बार हो रहे आयोजित रनिंग फेस्टिवल-2019 का प्रोमो रन, 10 मई तक ऑनलाइन पंजीयन
न्यूजवेव@ कोटा
‘इंटरनेशनल बेयर फुट रनिंग डे’ के अवसर पर रविवार 5 मई को शहर के सैकड़ों नागरिक 5 किमी दूरी तक उत्साह से नंगे पैर दौडेंगे। फिटनेस स्क्वायर रनर्स क्लब के निदेशक अमित चतुर्वेदी ने बताया कि कोटा में पहली बार सुबह 6 से 7 बजे तक 200 से अधिक नागरिक किशोर सागर तालाब से नंगे पैर दौड़ प्रारंभ करेंगे। वहां से ये अग्रसेन चौराहा, लक्खी बुर्ज, सेवन वंडर्स एवं कोटरी चौराहा होते हुये वापस किशोर सागर तालाब पर पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि आईएमए के डॉक्टर्स भी इसमें शामिल होंगे। नंगे पैर दौड़ लगाना सेहत के लिये बहुत फायदेमंद है और इसमें चोट लगने की संभावना नहीं रहती है। इस प्रोमो रन में आईएमए कोटा तथा भारतीय शिशु अकादमी हाडौती सहयोगी हैं।

1 जून से कोटा में रनिंग फेस्टिवल-2019

एक माह में 200 किमी नंगे पैर दौडने वाले शहर के धावक अमित चतुर्वेदी (28) ने बताया कि उन्होंने रोजाना 6.7 किमी तक नंगे पैर दौड़ पूरी की है। वे 42 किमी की चार मैराथन में भाग ले चुके हैं। फिटनेस स्क्वायर रनर्स क्लब (FSRC) द्वारा आगामी 1 से 30 जून तक कोटा में पहला रनिंग फेस्टिवल-2019 आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश-विदेश के नागरिक एवं कपल्स अपने-अपने शहर में प्रतिदिन न्यूनतम 2 मील (3.2 किमी) दूरी तक दौड़ पूरी करेंगे। इस रनिंग चैलेंज के लिये प्रतिभागी इसके लिये 1 से 10 मई तक www.townscript.com पर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। इसमें फिटनेस स्क्वायर रनर्स क्लब के साथ एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट भी सहयोगी है।

देश-विदेश के नागरिक भी दौडेंगे

रनिंग फेस्टिवल-2019 में कई नागरिक व दंपती रोजाना 5 किमी दौडकर जून माह में कुल 150 किमी दौडने का कीर्तिमान बनाएंगे। इनमें आस्टिन, यूएसए के इंजीनियर हर्ष मंूदड़ा, फ्लोरिडा से अंचित राठी व राधिका राठी, फिलिपीन्स व आबूधाबी से साफ्टवेयर इंजीनियर, एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट के निदेशक राजेश माहेश्वरी, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.राकेश जिंदल व डॉ.नीता जिंदल, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ.विक्रांत माथुर, डेंटिस्ट डॉ. अंशुल माथुर सहित हैदराबाद से इंजीनियर शालीन रोजाना 5 किमी दौडकर माह में कुल 150 किमी दौडने का लक्ष्य पूरा करेंगे। अब तक 17 मैराथन पूरी कर चुकी 50 वर्षीया गृहिणी अर्चना मंूदड़ा 6.7 किमी रोज दौडते हुये जून में 200 किमी रनिंग का रिकार्ड बनाएगी। मप्र के काडरवाडा से दंपति अमरदीप व पूर्णिमा यादव 30 दिन तक रोज 3.2 किमी दौडेंगे। इसी तरह, उद्यमी उत्कर्ष कालानी व अंकिता कालानी मिलकर जून में 100 किमी दौड़ेंगे।

(Visited 287 times, 1 visits today)

Check Also

‘नेत्रदान का संकल्प कर मुत्यु के बाद मृत्युंजय बनें’ -डॉ. पांडेय

नेत्रदान पखवाड़ा : भारत में ढाई लाख कॉर्निया की जरूरत, जबकि प्रतिवर्ष नेत्रदान 50 हजार …

error: Content is protected !!