न्यूजवेव@ कोटा
रनिंग फेस्टिवल-2019 की दूसरी ग्रुप रनिंग शनिवार 7 जून को क्रिकेट स्टेडियम, नयापुरा में आयोजित की गई। फिटनेस स्क्वायर रनिंग क्लब के निदेशक व रनिंग फेस्टिवल के कॉर्डिनेटर अमित चतुर्वेदी ने बताया कि 1 से 7 जून तक देश-विदेश 538 धावक रोजाना 3.2 किमी से अधिक दौड़ पूरी कर रहे हैं। जिनमे कोटा की 6 वर्षीय बालिका राजवी दाधीच ने 7 दिन में 32 किमी की दौड़ पूरी कर बच्चों में उत्साह जगाया।
रनिंग फेस्टिवल के पहले 7 दिन में तीन पुरुष धावकों में कोटा के नरेन्द्र कुमार 104.8 किमी, बारां के मनोज नागर 75.47 किमी व कुलविंदर सिंह 64.35 किमी दौड़ पूरी कर चुके हैं। इसी तरह, तीन महिला धावकों में मुम्बई की अनुश्री कुलकर्णी 95.4 किमी, कोटा की पुष्पा मुंदड़ा 61 किमी व गुंजन गांधी 58.72 किमी दौड़ते हुए सबसे आगे हैं।
7 जून को नयापुरा क्रिकेट स्टेडियम की ग्रुप रनिंग में अर्चना मूंदड़ा, विनोद यादव, राखी शर्मा, डॉ रुचि साहू, रितेश साहू, तरुण अग्रवाल व हरीश श्रृंगी सहित कई डॉक्टर्स व प्रोफेशनल रनर ने 3.2 किमी की सामूहिक दौड़ पूरी की। जिसमे कई दम्पत्ति भी शामिल हुए। रनिंग फेस्टिवल की निर्धारित दौड़ 30 जून को पूरी होगी। सभी प्रतिभागियों की दौड़ को डिजीटल ट्रेकिंग से रिकॉर्ड किया जा रहा है।