Monday, 13 January, 2025

नेशनल डॉक्टर्स डे पर आईएमए कोटा द्वारा रंगारंग कार्यक्रम

न्यूजवेव@ कोटा
आईएमए कोटा ब्रांच द्वारा नेशनल डॉक्टर्स डे पर एक रंगारंग समारोह आयोजित किया गया। सभी चिकित्सकों ने मॉडर्न मेडिसिन के जनक भारत रत्न डॉ.बिधानचंद्र रॉय के जन्म व निर्वाण दिवस पर उन्हें याद किया। सम्मान समारोह में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.एमएल अग्रवाल, डॉ सीबी दास गुप्ता, डॉ के के कंजोलिया, डॉ पी के तिवारी, डॉ बी एस शेखावत, डॉ शांता डागल, डॉ गिरीश माथुर, डॉ केके डंग, डॉ जीडी रामचंदानी ,डॉ अंजना रायजादा, डॉ सुरेश पांडेय व डॉ समीर मेहता को सम्मानित किया गया।


साथ ही विभिन्न क्षेत्र के प्रतिभावान युवा चिकित्सकों में डॉ आशिमा विजय, डॉ अर्चना मित्तल, डॉ पंकज जैन डॉ,नेहा सीहरा, डॉ दर्शन गौतम, डॉ दुर्गा सुथार, डॉ प्रिया गुप्ता, डॉ खुशबू जैन, डॉ विश्वास शर्मा, डॉ रमेश कुशवाहा, डॉ हर्ष गोयल, डॉ मनोज सिंघल, डॉ निधि बारथुनिया, डॉ पूजा सिंघवी, डॉ सिद्धि को भी सम्मानित किया गया।
बच्चों को मेडल से नवाजा
विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां के लिए चिकित्सकों के बच्चों को उनकी विभिन्न परीक्षाओं की मेरिट परीक्षा, रेगुलर एक्टिविटीज के लिए मेडल व प्रमाण पत्र दिए गए। इनमें शिंजिनी, गरिमा, परिधि, प्रचेत, शौर्यवर्धन गुप्ता, समायरा, इशिता, भूमि, मिहिरस, इशिका, युवराज, रिद्धिमा, लावण्या, जोय गुप्ता, गरिमा, रिजूल, दिवा, मनन, आरुष, शौर्य,अंशिका,गर्वित एवं अविश शामिल रहे। अवार्ड कार्यक्रम डॉ नवनीत बागला एवं डॉ राहुल गर्ग के संयोजन में संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि प्राचार्या डॉ संगीता सक्सेना ने कहा कि चिकित्सक भारतीय समाज की आवश्यकता है। इनके लिए एक सुरक्षित व स्वस्थ वातावरण निर्माण की आवश्यकता है ताकि सभी चिकित्सक मिलकर पीड़ित मानवता की सेवा कर सकें। विशिष्ट अतिथि एलन कॅरिअर इंस्टिट्यूट के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने कहा कि आज पूरे विश्व में भारतीय डॉक्टर्स की विशेष पहचान है। हमें आत्मिक आनंद की अनुभूति होती है कि भावी चिकित्सकों को निर्मित करने में एलन का भी महत्वपूर्ण योगदान है।

आईएमए की 1800 शाखाएँ व 3.70 लाख सदस्य
विशेष आमंत्रित अतिथी आईएमए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ अशोक शारदा ने राष्ट्रीय व प्रांत स्तर पर चल रही आईएमए की गतिविधियों के बारे में बताया और कहा कि विश्व के सबसे बड़े संगठन के रूप में कार्यरत आईएमए की 1800, शाखाएँ व 3 लाख 70 हजार चिकित्सक सदस्य हैं। उन्होंने डॉ बीसी रॉय के प्रेरणास्पद जीवन पर भी प्रकाश डाला।
आईएमए कोटा की अध्यक्ष डॉ मीनाक्षी शारदा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। विभिन्न थीम पर आधारित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। संयोजक डॉ मोहन मंत्री ने बताया कि इन कार्यक्रमों में डॉक्टर्स के परिवार के सदस्यों ने उत्साह से भाग लिया। बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की संयोजिका डॉ नीता जिंदल व डॉ ललित भारद्वाज रहे।

IMA लाइफ टाइम अवार्ड डॉ महेश पंजाबी को
इस अवसर पर डॉ एस के गोयल वरिष्ठ फिजिशियन द्वारा प्रतिवर्ष दिया जाने वाला आई एम ए लाइफ टाइम अवार्ड-2024 इस वर्ष डॉ महेश पंजाबी को दिया गया । इस कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज कोटा में डॉ मीनाक्षी शारदा के निर्देशन में रिसर्च रिव्यू बोर्ड के डॉ नीरज देवंदा डॉ प्रीति गुप्ता.डॉ लक्ष्मी अग्रवाल द्वारा बनाई गई रिसर्च मैन्युअल का भी विमोचन प्राचार्या डॉ संगीता सक्सेना द्वारा किया गया यह मैन्युअल सभी विधाओं के रेजिडेंट डॉक्टर्स को थीसिस व रिसर्च में पूर्णतः वैज्ञानिक व तथ्यात्मक मानदंडों पर रिसर्च करने के लिए मददगार साबित होगी। एलन सत्यार्थ परिसर जवाहर नगर में इस कार्यक्रम में कोटा के 500 गणमान्य चिकित्सको ने सपरिवार भाग लिया। अंत में मानद सचिव डॉ दीपक गुप्ता ने सभी अतिथियों व चिकित्सकों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

(Visited 199 times, 1 visits today)

Check Also

इंजीनियरिंग कॉलेज कोटा में सिल्वर जुबली एलुमनी मीट ‘रजत-ओ-संगम’ 27 से

सिल्वर जुबली  : यूएसए, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा, स्विट्जरलैंड से भी आयेंगे ओ बैच के एलुमनी …

error: Content is protected !!