Thursday, 12 December, 2024

डॉ. मीनाक्षा शारदा IMA कोटा की निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

न्यूजवेव@ कोटा
चिकित्सकों के राष्ट्रव्यापी संगठन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की कोटा ईकाई के वािर्षक चुनाव में सर्वसम्मति से मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन की वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ मीनाक्षी शारदा अध्यक्ष चुनी गई हैं। मनोरोग विशेषज्ञ डॉ दीपक गुप्ता को मानद सचिव चुना गया है। डॉ कुलदीप राणा उपाध्यक्ष, डॉ ललित भारद्वाज कोषाध्यक्ष, डॉ पंकज जैन व डॉ अर्चना मीणा संयुक्त सचिव चुने गये हैं।
ये चिकित्सक बने कार्यकारिणी सदस्य


आईएमए (IMA) कोटा की 35 सदस्यीय कार्यकारिणी में एक्जीक्यूटिव मेम्बर डॉ कौशल माहेश्वरी, डॉ नरेंद्र सिंह, डॉ नवनीत बागला, डॉ नीता जिंदल, डॉ रितेश जैन निर्वाचित हुए हैं। प्रदेश प्रतिनिधि में डॉ अंकुर जैन,डॉ अनुराग मेडतवाल, डॉ अनुपम शर्मा, डॉ अजीत धाकड़, डॉ औशिमा विजय, डॉ कमलेश अग्रवाल, डॉ मनीष बोहरा, डॉ कौशल गौतम, डॉ राहुल गर्ग, डॉ शुभम जोशी, डॉ सुधा पंकज, डॉ वरुण मालू बनाये गये हैं। केंद्रीय प्रतिनिधियो में डॉ ए.डी. खिल्जी, डॉ अंकुर झंवर, डॉ बृजराज शर्मा, डॉ हिमांशु शर्मा, डॉ कपिल जैन ऑर्थो, डॉ कपिल जैन न्यूरो, डॉ मुकेश अग्रवाल, डॉ मनीष गौतम, डॉ नीरज देवंदा, डॉ रक्षा शर्मा, डॉ पूनम व्यास, डॉ वी.पी.गुप्ता चुने गये। सहवरित सदस्यों में डॉ एम पी सिंह संयुक्त निदेशक कोटा जोन व डॉ श्रीमती राजेश शर्मा को सम्मिलित किया गया है।
आईएमए की प्रदेश कार्यकारिणी में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष (कोटा-उदयपुर) डॉ वीरेश बेरीवाल, जोनल सचिव डॉ अखिल अग्रवाल, जोनल सदस्य डॉ राहुल अरोड़ा व डॉ उमेश विजय कोटा का प्रतिनिधित्व करते हैं। डॉ मीनाक्षी शारदा व डॉ दीपक गुप्ता ने इस वर्ष नये सदस्य जोडने सहित कई नये आयाम शुरू करने की योजना बताई।
आईएमए कोटा ईकाई के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ अमित व्यास, सचिव डॉ दर्शन गौतम व कोषाध्यक्ष डॉ दीपक गुप्ता के नेतृत्व में गत कार्यकारिणी के अथक प्रयासों से आईएमए को मुकंदरा विहार स्पेशल में जो भूमि आवंटित हुई है उस पर सभी सदस्यों के सहयोग से नये व आधुनिक भवन के निर्माण का भी लक्ष्य इस वर्ष रखा गया है। आओ गांव चले, जन जागरूकता, स्वास्थ्य शिक्षण, टीकाकरण, स्वास्थ्य चेकअप, टीबी, मलेरिया, डेंगू व अन्य बीमारियों के उन्मूलन में स्वयं व सरकार के साथ मिलकर राष्ट्रीय कार्यक्रमों को संपन्न करने का लक्ष्य रखा गया है।

(Visited 197 times, 1 visits today)

Check Also

कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के 700 स्टूडेंट्स को मिली उपाधियां

सीपीयू (CPU kota) के छठे दीक्षांत समारोह मे 27 छात्रों को गोल्ड एवं 23 को …

error: Content is protected !!