कोटा फिटनेस एवं रनर्स फाउंडेशन द्वारा कोटा में 5 मार्च को नेशनल पिंक रन प्रतियोगिता
न्यूजवेव @कोटा
युवाओं एवं महिलाओं को सेहत के लिये नियमित दौडने का संदेश देते हुये रनिंग कोच अमित चतुर्वेदी कडाके की सर्दी में नईदिल्ली से कोटा तक 7 दिन में 540 किमी दौडकर नया कीर्तिमान बनाने जा रहे हैं।
कोटा फिटनेस एवं रनर्स फाउंडेशन के प्रवक्ता ने बताया कि रनिंग कोच अमित ने पिंक रन कोटा को सफल बनाने के लिये 29 जनवरी को इंडिया गेट, नईदिल्ली से अपनी लम्बी दौड़ प्रारंभ की, जिसमें वे गुरूग्राम होते हुये धारूहेडा, निमराना, शाहपुरा, जयपुर से रोजाना 75-80 किमी पैदल दौडते हुये गुरूवार को टोंक पहुंच गये। जगह-जगह धावक उनके साथ दौडकर उत्साहवर्धन कर रहे हैं। 5 फरवरी रविवार सुबह 9 बजे शहीद स्मारक कोटा पर इस सबसे लंबी दौड का समापन होगा, जिसमें शहर के सैकडों धावक उनका सम्मान करेंगे।
5 मार्च को कोटा में दौड़ेंगे 2000 धावक
फाउंडेशन की निदेशक अर्चना मूंदडा ने बताया कि ‘स्वच्छ कोटा-स्वस्थ कोटा’ का संदेश देते हुये गत 5 जनवरी को शहर की 175 से अधिक महिलाआंे ने 3.5 किमी की साडी रन में जबर्दस्त उत्साह दिखाया था। सेहत के लिये आगामी 5 मार्च को फाउंडेशन द्वारा कोटा शहर में ‘नेशनल पिंक रन-2023’ आयोजित की जा रही है, जिसमें देश के विभिन्न शहरों व कस्बों से 2 हजार से अधिक महिला व पुरूष धावक कोटा पहुंचकर इसमें भाग लेंगे।
News Wave Waves of News



