*देशभर के स्टूडेंट्स को मिलेगा फ्री कंटेंट व स्टडी मेटेरियल*
न्यूजवेव @ नई दिल्ली
अमेजन इंडिया ने इस वर्ष संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं की मदद के लिए अमेजन अकादमी शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि इस ऑनलाइन मंच से विद्यार्थियों को लर्निंग सामग्री, लाइव लेक्चर के जरिये जेईई के लिए नियमित तैयारी कराई जाएगी और मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री का विस्तृत आकलन उपलब्ध कराया जाएगा।
अमेजन अकादमी का बीटा संस्करण वीबैंड और गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त उपलब्ध होगा।
बयान में कहा गया कि अमेजन अकादमी छात्र-छात्राओं को जेईई की तैयारी से संबंधित संसाधन उपलब्ध कराएगी। उन्हें उद्योग विशेषज्ञों द्वारा तैयार 15,000 से अधिक सवाल संकेतों तथा हल के साथ उपलब्ध कराए जाएंगे।
अमेजन ने कहा कि परीक्षा की अध्ययन सामग्री देशभर के एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार की गई है। जेईई के अलावा ये कंटेंट BITSAT, VITEEE, SRM-JEEE और MET जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों की भी मदद करेगा।
फिलहाल यह अध्ययन सामग्री फ्री है और आने वाले कुछ महीनों के दौरान ये फ्री ही रहेगा।
![](https://newswave.co.in/wp-content/uploads/2020/12/JEE-Main2021.jpg)
JEE-Main की तैयारी के लिए अब अमेजन अकादमी शुरू
(Visited 199 times, 1 visits today)