Wednesday, 16 April, 2025

कोरोना की दो वैक्सीन को डीसीजीआई ने दी हरी झंडी

न्यूजवेव @ नई दिल्ली
कोरोना वैक्सीन पर ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने रविवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ और भारत बायोटेक की वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ के इमरजेंसी इस्तेमाल की अंतिम मंजूरी दे दी है। अब ये वैक्सीन सरकार की योजना के तहत लगाई जा सकेंगी। सरकार ने इसके लिए प्राथमिकता तय की है।

इससे पहले विशेषज्ञ समिति ने 1 जनवरी को ‘कोविशील्ड’ और 2 जनवरी ‘कोवैक्सीन’ के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति देने की सिफारिश डीसीजीआई से की थी। जिस पर उन्होंने अंतिम मुहर लगा दी।

गौरतलब है कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया जब किसी दवा, ड्रग, वैक्सीन को अंतिम अनुमति देते है, तब ही उसका सार्वजनिक इस्तेमाल हो सकता है। उधर, जायडस कैडिला की वैक्सीन ‘जाइकोव-डी’ को तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के लिए मंजूरी मिल गई है।सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे के सीईओ अदार पूनावाला ने भी इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया- सभी को नया साल मुबारक हो। कोविशील्ड वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है। सुरक्षित और प्रभावी यह वैक्सीन आने वाले हफ्तों में रोल-आउट के लिए तैयार है।

(Visited 179 times, 1 visits today)

Check Also

कोटा में 9 फरवरी को सेहत के लिये ‘वॉक-ओ-रन’ में दौडेंगे हजारों शहरवासी

शहर में 60 हजार हार्ट अटैक जीवन रक्षक किट वितरित, 15 हजार और बांटेंगे न्यूजवेव …

error: Content is protected !!