Thursday, 12 December, 2024

कॉंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पंकज मेहता का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया

रक्तदान, फल व भोजन वितरण सहित कई सेवा कार्य हुए
न्यूजवेव @ कोटा.
राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष एव प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पंकज मेहता का जन्मदिवस कार्यकर्ताओं ने सेवादिवस के रूप में मनाया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में कई जगह सेवाकार्य किए, किसी ने गाय को चारा खिलाया। किसी ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फल वितरण किया। उनके स्वस्थ्य रहने व उज्जवल भविष्य के लिए मंदिरों में प्रार्थना की गई।

पंकज मेहता के जन्मदिन पर शनिवार को गुमानपुरा कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बधाई देने का ताता लगा रहा। ललित चित्तोड़ा,जगदीश शर्मा के नेतृत्व में 51 किलो की माला पहना कर पंकज मेहता का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर केक काट कर मिठाइयां बांटी। मेहता ने कहा  रक्तदान मानव सेवा का बड़ा काम है। आमजन को रक्तदान करना चाहिए।
भोजन, कपडे वितरण सहित कई कार्यक्रम-
ललित चित्तोडा ने बताया कि पंकज मेहता के जन्मदिन पर न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में संदीप दिवाकर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। सुनील वैष्णव , देवेंद्र पारिक, अब्बास भाई के नेतृत्व में कई जगह सेवा कार्य किए गए साथ ही संकल्प लिया गया कि जरूरतमंदों की हर संभव मदद निरंतर जारी रहेगी। घनश्याम दुबे  द्वारा अस्पताल में एसी भेंट किया गया जिसका पंकज मेहता द्वारा उद्धघाटन किया गया। जयंत शिवा, वसीम आक्रम, सागर चंदेल ने ट्रैफिक पुलिस वालो को ओर नगर निगम सफाई कर्मचारियों को बढ़ती धुप मे शिकंजी पिलाई गई। एमबीएस अस्पताल में साजिद जावेद ओर कार्यकर्ताओ ने भोजन के पैकेट बांटे। वहीं जगदीश शर्मा ,दुष्यन्त सिंह गहलोत ,राकेश गोस्वामी के नेतृत्व में कोटा के अनन्तपुरा इंद्रा रसोई,बॉम्बे योजना एवं शहर के विभिन्न क्षेत्र में जरूरतमन्दों को 500 टीशर्ट का वितरित किया।
इन्होंने दी बधाई –


पंकज मेहता को बधाई देने वालों में राष्ट्रीय नेतृत्व से लेकर प्रदेश के बडे नेताओं ने पंकज मेहता को बधाई दी. साथ ही विभिन्न राजनैतिक दल, स्वयंसेवी संगठन, प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी, धार्मिक संगठन के साथ ही आमजन ने पंकज मेहता को उनके जन्मदिवस पर बधाईयां प्रेषित की। इसके साथ ही शहरभर में दिनभर बधाई देने वालों का तांला लगा रहा जिसमें पूर्व विधायक पूनम गोयल, पूर्व पार्षद किशोर मदनानी, अमोलक देवी, ओपी मीणा, हरपाल राणा,महिपाल सिंह, बद्री विशाल, मालती शर्मा, हिमानी सतवानी, मुक्ता चतुवेर्दी, पूनम त्यागी, जगदीश शर्मा, देवेंद्र पारीक, दुष्यन्त सिंह गहलोत,सुबीर राजन,राम सिंह,हेमंत दादिच,नरेंद्र विजयवर्गीय, अब्बास बोहरा, एलसी बाहेती, सुनील वैष्णव, जगदीश शर्मा, वासुदेव यह जानकारी हरिओम शर्मा,भगवान दास,शुभम शर्मा, कांग्रेस केकेसी आईटी सेल कांग्रेस राजस्थान चेयरमैन दुष्यन्त सिंह गहलोत, तिलक भारद्वाज, विजय भारद्वाज , संदीप मेवाडा, रमेश धारवाल, विजय शर्मा, संजय शर्मा, अंकुर गोयल, सुबीर रंजन, मनोज शर्मा, भगवान शर्मा, दिलीप शर्मा, साजिद जावेद कामिल भाई सहित हजारों लोगों ने पंकज मेहता को बधाई दी।

(Visited 240 times, 1 visits today)

Check Also

कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के 700 स्टूडेंट्स को मिली उपाधियां

सीपीयू (CPU kota) के छठे दीक्षांत समारोह मे 27 छात्रों को गोल्ड एवं 23 को …

error: Content is protected !!