Saturday, 20 April, 2024

MBBS की 1.04 लाख सीटों के लिये 20.59 लाख देंगे NEET-UG

कोटा के 41 परीक्षा केंद्रों पर 20,496 छात्रायें
न्यूजवेव@कोटा

देश के मेडिकल कॉलेजों में 1,04,333 MBBS एवं 27,868 BDS सीटों के लिये रविवार 7 मई को 20 लाख 59 हजार परीक्षार्थी नीट-यूजी(NEET-UG,2023) परीक्षा देंगे। इसके लिये देश-विदेश के 497 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। राजस्थान के 24 शहरों में 354 परीक्षा केंद्रों पर कुल 1.76 लाख परीक्षार्थी पेपर देंगे।
एनटीए के जोनल कॉर्डिनेटर डॉ. प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि इस वर्ष नीट-यूजी में राजस्थान में कुल 1,76,902 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं, जिनके लिये 24 शहरों में 354 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। राजस्थान में 24 शहरों जयपुर, कोटा, उदयपुर, बाड़मेर, नागौर, बारां, चितौड़गड़, सिरोही, धौलपुर, हनुमानगढ़, पाली, भीलवाड़ा, करौली, सीकर, भरतपुर, श्रीगंगानगर, दौसा, सवाईमाधोपुर, झुन्झुनू, बीकानेर, अलवर, चूरू, जोधपुर, अजमेर में यह परीक्षा आयोजित होगी।


एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलर पारिजात मिश्रा ने बताया कि पेन-पेपर मोड में यह प्रवेश परीक्षा MBBS की 1,04,333, BDS की 27,868, आयुष कोर्सेस ( BAMS, BHMS,BYMS, BUMS) की 52,720 तथा BVSC एवं चयनित Bsc नर्सिंग कोर्सेस की करीब 1 लाख 90 हजार सीटों के लिए होगी।
कोटा के 41 परीक्षा केंद्रों पर 20,496 छात्रायें एवं दिव्यांग
डॉ. गौड ने बताया कि इस वर्ष शिक्षा नगरी कोटा के 41 परीक्षा केंद्रों पर 20,496 परीक्षार्थी पेपर देंगे। कोटा में 99 प्रतिशत छात्राओं एवं दिव्यांग छात्रों को परीक्षा केंद्र आवंटित किये गये हैं, शेष विद्यार्थियों को जयपुर सहित अन्य शहरों में सेंटर आवंटित किये गये हैं। परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र के साथ मूल आधार कार्ड या अधिकृत परिचय पत्र ले जायें। परीक्षार्थियों को पेन सेंटर पर ही दिया जाएगा। पानी के लिये पारदर्शी वाटर बोतल, 50 मिली का हैंड सेनेटाइजर और दिव्यांग अपना प्रमाणपत्र लेकर जायें।
ये है ड्रेस कोड
परीक्षार्थी कोई भी हलके रंग के कपडे पहन सकते हैं। पेंट जिसमें मेटल बटन नहीं हो, हाफ शर्ट या टी-शर्ट पहन सकते हैं, फुल आस्तीन की शर्ट नहीं पहन कर जाएं। छात्राएं सलवार कुर्ता, लेगिंग, पेंट या ट्राउजर्स, टी-शर्ट व कुर्ती पहन सकती हैं। इनमे से किसी में भी मेटल के बटन नहीं होने चाहिए। सामान्य चप्पल या जूते पहन सकते हैं। आभूषण या मेटल की चीजें जैसे ताबिज, कड़ा पहनकर नहीं जाना है। परीक्षार्थी कोई धार्मिक या परंपरागत ड्रेस पहन कर जा रहा है तो उसे 11ः30 तक परीक्षा केंद्र पर अपनी व्यक्तिगत जांच करवानी होगी।
पेपर पैटर्न में कोई बदलाव नहीं
नीट-यूजी परीक्षा में 720 अंकों का पेपर होगा, जिसमें 200 मिनट में कुल 180 प्रश्न हल करने होंगे। पेपर के ए व बी दोनो सेक्शन में नेगेटिव मार्किंग रहेगी। पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी एवं बॉटनी से 50-50 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक विषय के सेक्शन-ए में 35 बहुवैकल्पिक प्रश्न हल करने होंगे जबकि सेक्शन-बी के 15 प्रश्नों में से 10 हल करने होंगे। यह प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन मोड में 13 भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु तथा उर्दू में होगी।

(Visited 786 times, 1 visits today)

Check Also

जेईई मेन अप्रैल-सेशन में पहले दिन एनटीए ने पकड़े नकल के 10 मामले

** एक केस में कैंडिडेट बदला हुआ था, वहीं 9 अनुचित साधनों के प्रयोग के …

error: Content is protected !!