लोकसभा अध्यक्ष ने रामगंजमंडी क्षेत्र का दौरा कर जल निकासी, नालों से अतिक्रमण हटाने और राहत कार्यों में तेजी के निर्देश दिये
न्यूजवेव@कोटा
जिले के रामगंजमंडी क्षेत्र में दो दिन से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण रामगंजमंडी नगर, खैराबाद, कुदायला, मायला सहित आसपास के कई इलाकों में जलभराव की जनजीवन प्रभावित हो गया है। क्षेत्र के कई नालों में अचानक ओवर फ्लो होने और जल निकासी बाधित होने से आवासीय क्षेत्र के घरों में पानी भर गया है। यह जानकारी मिलने पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला रेलमार्ग से रामगंजमंडी पहुंचे। उन्होंने मारवाड़ चौराहा, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सहित प्रभावित बस्तियों का दौरा किया और स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं। स्पीकर बिरला मार्ग में जलभराव के कारण ट्रेक्टर पर बैठकर कुदायला और मायला पहुंचे। उन्होंने मौके पर ही लोगों की पीडा सुनी और अधिकारियों से नालों के अतिक्रमण तत्काल हटाने के निर्देश दिए।
जलभराव का निरीक्षण के बाद बिरला ने पालिका सभागागर में अधिकारियों की बैठक में कहा कि वे जिन क्षेत्रों में जलभराव हुआ है उससे सीख लें। प्रशासन इस स्थिति की वीडियोग्राफी करवाकर प्रस्ताव तैयार करें ताकि भविष्य में आबादी क्षेत्र में जलभराव को रोका जा सके। बिरला ने प्रशासनिक अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाते हुए 48 घंटे के भीतर नुकसान की सर्वे रिपोर्ट बनाकर भेजने के निर्देश दिए।
निशुल्क रसोई व राहत सामग्री का वितरण शुरू
सांसद बिरला के निर्देश पर कुदायला में प्रभावित परिवारों को भोजन उपलब्ध करवाने के लिये कार्यकर्ताओं द्वारा निःशुल्क रसोई का संचालन शुरू हो गया है। इसके साथ ही जलभराव वाले क्षेत्र में लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए हैं, राहत सामग्री भी वितरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय कार्यकर्ता और समाजसेवी संस्थाएं सुनिश्चित करें कि कोई भी भूखा न सोए।
जनता को सतर्कता बरतने की अपील
स्पीकर बिरला ने आमजन से सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा कि अतिवृष्टि के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भी जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। जलभराव वाले स्थानों पर जाने से बचे। स्थानीय जनप्रतिनिधि लगातार प्रशासन के सम्पर्क में रहे ताकि विपरीत स्थिति में आमजन तक त्वरित सहायता पहुंचाई जा सके।
यह रहे मौजूद
इस दौरान पालिका चेयरमेन अखिलेश मेड़तवाल, उप जिला प्रमुख कृष्ण गोपाल अहीर, भाजपा नेता बाबूलाल मेघवाल, उप प्रधान भगवत सिंह, पूर्व प्रधान भगवान सिंह धाकड़ जिला महामंत्री नरेन्द्र राजा, जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र काला, नगर अध्यक्ष शैलेष काला, महामंत्री विशाल जैन, उमेश माहेश्वरी, प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश मेघवाल, पार्षद महेन्द्र सामरिया, रामेश्वर अहीर, कौशल बाफना, कमलेश गोइन, राजकुमार धाकड़, सुधीर सुनेजा, शिवराज मीणा, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष महेश श्रीवास्तव, वीरेन्द्र जैन, अजय भदौरिया आदि मौजूद रहे।