Thursday, 13 February, 2025

डॉक्टर-इंजीनियर जीवन की एक सीढ़ी मात्र है, मंजिल नहीं

स्टूडेंट सेल की मोटिवेशनल कार्यशाला में विद्यार्थियों को हमेशा प्लान-बी तैयार रखने की सीख दी
न्यूजवेव @ कोटा
बाहरी राज्यों से कोटा में आकर कोचिंग ले रहे विद्यार्थियों को स्वस्थ शैक्षणिक वातावरण प्रदान करने के लिये जिला पुलिस प्रशासन द्वारा गठित स्टूडेंट सेल की ओर से एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के बोरखेड़ा सुपथ कैम्पस में मोटिवेशनल कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य वक्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं स्टूडेंट सेल प्रभारी ठाकुर चंद्रशील ने विद्यार्थियों से कहा कि वे स्वयं अपने आसपास तनावमुक्त वातावरण बनाकर पढाई करें। प्रवेश परीक्षाओं में प्रतिवर्ष कुछ छात्र सफल होंगे, कुछ असफल। इसलिए बच्चे हमेशा प्लान-बी तैयार रखें। कॅरिअर में सिर्फ डॉक्टर-इंजीनियर बनने का ही प्लान मत रखिए। प्लान-बी ज्यादातर प्लान-ए से बेहतर होता है। क्योंकि प्लान-ए में आपके अभिभावकों की महत्त्वाकांक्षा शामिल है, जबकि प्लान-बी आपको रूचि के अनुसार मनपसंद फील्ड चुनने का अवसर भी देगा।
उन्होंने कहा कि डॉक्टर-इंजीनियर तो जीवन की एक सीढ़ी मात्र है, मंजिल नहीं। जिंदगी में तनाव लेकर छोटी-छोटी खुशियों को गायब मत होने दीजिए। उन्होंने कोरल पार्क में हॉस्टल संचालकों की बैठक ली और उन्हें बताया किस तरह वे स्टूडेंट्स के तनाव या प्रेशर की पहचान कर सकते हैं।
रोज 1-2 किमी दौडें व प्राणायाम करें
पुलिस उप अधीक्षक धरमवीर सिंह ने विद्यार्थियों को स्वस्थ माहौल में जीवन के विभिन्न आयामों को जीते हुए अपने मुकाम को हासिल करने की सलाह दी। उन्होनें कहा, दोस्त अवश्य बनाइए। जिससे आप अपने मन की हर एक बात शेयर कर सकें। इसके अलावा रोज 1-2 किलोमीटर दौड़िए और 10 मिनट प्राणायाम करिए। उन्होनें स्टूडेंट सेल के मोबाइल नंबर शेयर कर भरोसा दिलाया कि हम हमेशा आपके साथ खड़े हैं।

(Visited 138 times, 1 visits today)

Check Also

सोरायसिस, त्वचा रोगों व गेहूं एलर्जी के लिए 7 दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर 2 फरवरी से

निःशुल्क चिकित्सा शिविर: लायंस क्लब कोटा टेक्नो, प्रयास शिक्षा समिति , माँ भारती पी जी …

error: Content is protected !!