Thursday, 12 December, 2024

दिल्ली की ILBS टीम ने लिये कोटा में दूषित भूजल के एक दर्जन सैंपल

शहर में हेपेटाइटिस प्रभावित क्षेत्र के अलावा अन्य स्थानों पर भी पहुंची टीम

न्यूजवेव@कोटा

कोटा के कोचिंग विद्यार्थियों में हेपेटाइटिस-ए संक्रमण फैलने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देश पर केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की एक टीम मंगलवार को कोटा पहुंची। टीम ने कोटा में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर पानी के सैंपल एकत्रित किए।

विद्यार्थियों में हेपेटाइटिस-ए संक्रमण को स्पीकर ओम बिरला ने बेहद गंभीरता से लिया था। उनकी पहल पर जहां आईएलबीएस के विशेषज्ञों ने संक्रमित बच्चों की मेडिकल रिपोर्ट्स देखी थी, वहीं आईएलबीएस प्रमुख डा. एसके सरीन ने भी इस वीडियो संदेश के जरिए बच्चों, अभिभावकों और जिला प्रशासन को निर्देश दिए थे।

इसके अलावा स्पीकर बिरला ने केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय में भी इस बारे में बात की थी। मंत्रालय की एक विंग पेयजल के क्षेत्र में काम करती है। स्पीकर बिरला के निर्देश के बाद मंत्रालय से एक टीम उपसलाहकार डा. रमाकांत के नेतृत्व में मंगलवार सुबह कोटा पहुंची।

इस टीम ने जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ सबसे पहले उन क्षेत्रों में पानी की जांच की जहां हेपेटाइटिस-ए संक्रमण के सबसे अधिक मामले आए थे। टीम उन ट्रांसपोर्ट नगर, सुभाष नगर और विश्वकर्मा नगर के उन तीन बोरिंग से भी सैंपल लिए जहां से दूषित पानी की आपूर्ति होने की बात सामने आई थीं। इसके अलावा क्षेत्र की अन्य बोरिंग से भी सैंपल एकत्रित किए।

इसके अलावा टीम ने अकेलगढ़ हेड वर्क्स, स्वामी विवेकानंद नगर, राजीव गांधी नगर, डीसीएम प्रेम नगर अफोर्डेबल योजना, काला तलाब, भदाना और कुन्हाड़ी क्षेत्र सहित एक दर्जन स्थानो के सैंपल लिए। यह टीम अब दिल्ली लौट कर मंत्रालय के विशेषज्ञ लैब में सैंपल्स की जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी।

(Visited 118 times, 1 visits today)

Check Also

कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के 700 स्टूडेंट्स को मिली उपाधियां

सीपीयू (CPU kota) के छठे दीक्षांत समारोह मे 27 छात्रों को गोल्ड एवं 23 को …

error: Content is protected !!