न्यूजवेव @ कोटा
राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता की पूज्य माता श्रीमती संतोष बाई मेहता धर्मपत्नी स्व. श्री राजेन्द्रसिंह मेहता (जरी किनारी वाले) का सोमवार सुबह 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति अध्यक्ष पुखराज पाराशर और राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा ने मेहता से दूरभाष पर बात कर अपनी संवेदना प्रकट की।
माताजी के निधन के बाद परिजनों ने मां का नेत्रदान करवाया। कांग्रेस नेता ललित चित्तौड़ा ने बताया कि पंकज मेहता की मां संतोष बाई की इच्छा थी कि मरणोपरान्त उनका नेत्रदान करवाया जाये, जिससे किसी जरूरदमंद को ऑखां की नई रोशनी मिल सके। उनके निधन पर मेहता ने शाइन इंडिया फाउंडेशन से संपर्क कर नेत्र संग्रह करने का आग्रह किया। शाइन इंडिया फाउंडेशन की टीम ने रामपुरा आवास पहुंचकर श्रीमती संतोष बाई मेहता की नेत्रदान प्रक्रिया पूरी की।
मेहता की माताजी का अन्तिम संस्कार किशोरपुरा मुक्तिधाम के विद्युत शवदाह गृह मे किया गया। पंकज मेहता की माताजी के निधन की सूचना मिलने पर अमित धारीवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, महापौर राजीव अग्रवाल, मंजू मेहरा, पं.गोविन्द शर्मा, नईमुद्दीन गुडडू, पूनम गोयल, शिवकांत नंदवाना, जफर मोहमद, कृष्णकुमार सोनी, विवेक राजवंशी, कमल हिसारिया, निखिलेश सैठी, कुलदीप माथुर और अन्य नेताओं एवं सामाजिक संगठनों ने दुख जताया और संवेदनायें प्रकट की।
कांग्रेस नेता पंकज मेहता को मातृशोक
(Visited 224 times, 1 visits today)