Thursday, 12 December, 2024

खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री पंकज मेहता का कोटा में भव्य स्वागत

न्यूजवेव@ कोटा

वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता श्री पंकज मेहता को राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर प्रथम बार जयपुर से कोटा आगमन पर बूंदी रोड के0पाटन तिराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। मार्ग मे कई जगह जगह बैड बाजो से जोरदार आतिशबाजी कर कार्यकताओे द्वारा हर्षाेउल्लास से स्वागत किया।

मेहता ने बून्दी रोड़ स्थित हनुमान जी के मन्दिर मे दर्शन कर आर्शिवाद प्राप्त किया। सेकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता जुलुस के रूप में हाथ में झंडे लेकर पंकज मेहता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए रामपुरा स्थित उनके निवास पर पहुंचे। मार्ग मे जगह-जगह पंकज मेहता का साफा बाधकर जोरदार स्वागत हुआ और उनको फलो व लडडुओ से तोला गया। मेहता ने रामपुरा बाजार पुहुचकर समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया और शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया।

कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

इस दोरान कॉंग्रेस के शहर जिलाअध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, ब्लांक कांग्रेस अध्यक्ष ललित चित्तोड़ा, कोटा उत्तर उप महापोर सोनु कुरेशी, प्रदेश कांग्रेस सचिव राखी गौतम, मालती शर्मा, हिमानी संतवानी, शंकुन्तला जोशी, अनिल आनन्द, संदीप अगन्य, जगदीश शर्मा, अख्तर खान अकेला, अब्बास अली रंगवाला, रईस खान, नरेश जैन, नरेन्द्र विजय, दिनेश टुटेजा, साजिद जावेद, मन्नालाल गुर्जर, संभव वर्मा, तिलक राज भारद्वाज, ब्लांक कांग्रेस प्रवक्ता सुनित शर्मा, भगवान शर्मा, विपिन सक्सेना, महिपाल सिंह, ओमप्रकाश मीणा, राजेंद्र खटाना, वासुदेव नागर, राकेश गोस्वामी, अजय सिंह हाडा, कुलदीप शर्मा, दुष्यंत सिंह गहलोत, संदीप दिवाकर, राजू गोस्वामी, संदीप मेवाड़ा, शैलेंद्र शमार्, विजय शर्मा, संजय शर्मा, अंकुर गोयल, मनमीत सिंह, अभय सिंह कछावा, विनोद लालवानी, सूरज गोड़, रवि शर्मा नवनीत जैन बबल, कपिल विजय उपस्थ्ति रहे ।

(Visited 843 times, 1 visits today)

Check Also

कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के 700 स्टूडेंट्स को मिली उपाधियां

सीपीयू (CPU kota) के छठे दीक्षांत समारोह मे 27 छात्रों को गोल्ड एवं 23 को …

error: Content is protected !!