Thursday, 12 December, 2024

बाबा साहब डॉ.अम्बेडकर की 131वीं जयंती पर कोटा में विशाल वाहन रैली

अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ी जाति महासंघ ने सीएडी सर्किल पर डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग उठाई
न्यूजवेव @ कोटा

अखिल राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ी जाति अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त महासंघ के बैनर तले भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के 131वीं जयंती दिवस पर गुरूवार को रंगबाडी स्थित कोट्या भील प्रतिमा से घटोत्कछ सर्किल होते हुये सीएडी सर्किल तक विशाल वाहन रैली निकाली गई।


महासंघ के प्रदेश कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष मनोहर लाल मीणा एवं ललित कुमार मीणा ने बताया कि सीएड़ी सर्किल पर अम्बेडकर भवन में संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी अमूल्य सेवाओं को याद किया। इस अवसर पर आमसभा में मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर ने सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाले भारतीय संविधान की रचना कर दुनिया में भारत को पहचान दिलाई। भारतीय संविधान से देश में लोकतांत्रिक प्रणाली मजबूत हुई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा समाजसेवी अमित धारीवाल ने की।


कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष मनोहर लाल मीणा एवं सूरज करण ने केंद्र एवं राज्य सरकार से मांग की कि सीएडी सर्किल पर वर्षो.पुराने जर्जर अम्बेडकर भवन का जीर्णोद्धार किया जाये। साथ ही, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की विशाल प्रतिमा सीएडी सर्किल पर लगाई जाये। इस पर लोकसभा अध्यक्ष एवं कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला ने विश्वास दिलाया कि बाबा साहब अम्बेडकर की भव्य प्रतिमा सीएडी सर्किल पर जल्द ही लगवा दी जायेगी। इस अवसर पर विधायक संदीप शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधी भी मौजूद रहे।
जर्जर अम्बेडकर भवन का जीर्णोद्धार हो


उप महापौर पवन मीणा एवं समाजसेवी अमित धारीवाल ने कहा कि खस्ताहाल अम्बेडकर भवन के जीर्णोद्धार के लिए वे नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल से अनुरोध करेंगे ताकि उक्त भवन का जीर्णोद्धार 132वीं जयंती से पूर्व कर दिया जाये। समारोह के मुख्य संयोजक जिला उपाध्यक्ष राजीव वर्मा ने सबका आभार जताया।
कार्यक्रम में महासंघ के रामस्वरूप वर्मा, धनफूल मीणा, प्रदीप चौधरी, डॉ चंद्रशेखर सुशील, डॉ. दुर्गा शंकर सैनी, डॉ.सी.पी.मीणा, ब्रजराज वर्मा, राजीव वर्मा, आर.सी. मीणा, ललित कुमार मीणा, रामहंस मीणा, जगदीश मीणा, रघुवीर मीणा एवं सैकड़ों की संख्या में दलित वर्ग के कर्मचारी-अधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित हुए।

(Visited 385 times, 1 visits today)

Check Also

कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के 700 स्टूडेंट्स को मिली उपाधियां

सीपीयू (CPU kota) के छठे दीक्षांत समारोह मे 27 छात्रों को गोल्ड एवं 23 को …

error: Content is protected !!