Thursday, 12 December, 2024

पत्रकार मनोहर पारीक को मातृशोक, लोकसभा अध्यक्ष ने जताया दुख

न्यूजवेव@ कोटा
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला वरिष्ठ पत्रकार मनोहर पारीक की माताजी के निधन पर आर के पुरम स्थित आवास पहुंचे और शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करने के लिए ढांढस बंधाया। पत्रकार मनोहर परीक की मातृश्री का निधन शुक्रवार को हो गया था। बिरला ने कहा कि मां का स्थान जीवन में अमूल्य व अमिट होता है और उनका स्थान कोई नहीं ले सकता है। परन्तु जीवन का अन्तिम सत्य है कि जो व्यक्ति संसार में आया है वह अपने कर्तव्य निर्वहन के बाद सांसारिक मोह से विदा ले लेता है।
त्याग व समर्पण की मूर्ति-मां
मनोहर पारीक ने बताया कि मातुश्री शांता पारीक सादा जीवन-उच्च विचार की धनी रही। उन्होंने सदैव अपने आदर्शाें व अनुशासन की पालना की। रोजाना 4 घंटे पूजा-पाठ व अर्चना करना, पति के जीवन त्यागने के उपरान्त दिन में एक समय भोजन करना एवं सर्दी-गर्मी में कभी कभी चप्पल ना पहनने के व्रत का अन्तिम सांस तक पालन किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ शिक्षाविद व वरिष्ठ पत्रकार पुरूषोत्तम पंचोली, महीप सिंह सौलंकी, पत्रकार दिनेश पंचोली, चंदप्रकाश शर्मा, विशाल शर्मा, नरेश तंवर सहित कई भाजपा नेता उपस्थित रहे।

(Visited 495 times, 1 visits today)

Check Also

अ.भा. मेड़तवाल (वैश्य) समाज का डिजिटल परिचय सम्मेलन 3 नवंबर को

मेडतवाल परिचय सम्मेलन में देश-विदेश में जॉब व बिजनेस कर रहे नवयुवक-युवती भी भाग लेंगे …

error: Content is protected !!