माहेश्वरी समाज कोटा में शोक की लहर
न्यूजवेव @ कोटा
कॅरिअर पाॅइंट समूह के संस्थापक एवं समाजसेवी बाबू सा. गुलाबचंद माहेश्वरी का गुरुवार देर रात निधन हो गया। 82 वर्षीय गुलाबंचदजी के निधन की खबर मिलते ही माहेश्वरी समाज में शोक की लहर छा गई। सुबह किशोरपुरा मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार हुआ, ज्येष्ठ पुत्र ओम माहेश्वरी ने मुखाग्नि दी। उधर, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दिल्ली से दूरभाष पर ओम माहेश्वरी सहित अन्य परिजनों को संवेदना व्यक्त करते हुए इस दुखद घड़ी में ढांढस बंधाते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की।
बिरला ने कहा कि समाज सेवा में सबसे अग्रणी भामाशाह गुलाबचंद महेश्वरी का निधन माहेश्वरी समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। समाज उत्थान व सेवाकार्यो में सदैव तत्पर रहने वाले गुलाबचंद माहेश्वरी हमेशा यादों में रहेंगे। बिरला ने कहा हमने महेश्वरी समाज का एक करणवीर भामाशाह योद्धा खो दिया है। मैं परमात्मा से प्रार्थना करता हूं की दिवंगत आत्मा को परमात्मा अपने श्री चरणों में उचित स्थान दें और महेश्वरी परिवार को इस भीषण संकट की घड़ी को सहन करने की शक्ति दे। ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी ने बताया कि नाना जी का अपनत्व सदैव स्मरण रहेगा। नानाजी ने परिवार के लिए ही नहीं समाज के हर तबके के लिए कार्य किए है। गुलाबचंदजी एक उदार दिल व नेक इंसान थे और हमेशा सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देते थे। गुलाबचंद माहेश्वरी अपने पीछे ज्येष्ठ पुत्र ओम माहेश्वरी, प्रमोद माहेश्वरी, नवल माहेश्वरी, शैलेंद्र माहेश्वरी सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए है।