न्यूजवेव@ कोटा
एक्सिस बैंक ने अपने सभी फास्टेग उपभोक्ताओं को SMS द्वारा सूचित किया है कि रिजर्व बैंक के दिशानिर्देश अनुसार, न्यूनतम केवाईसी सीमा 5 हजार रूपये निर्धारित की गई है। यदि आप इतना न्यूनतम बेलेंस रखने के इच्छुक नहीं हैं तो आगामी 2 फरवरी से पहले एक्सिस बैंक के मोबाइल नंबर 88288 44371 पर ‘No’ लिखकर भेज दें।
उपभोक्ताओं का कहना है कि एक ओर बैंक अपने ग्राहकों को कोई एसएमएस नहीं भेजते हैं, जिससे उन के साथ कोई वित्तीय फ्रॉड नहीं हो, दूसरी ओर, एमडी एक्सिस बैंक द्वारा एक्सिस फास्टेग के लिये न्यूनतम केवाईसी सीमा 5 हजार रूपये के मेसेज भेजना आश्चर्यजनक है। एक ओर केंद्रीय सडक मंत्रालय द्वारा देशभर में फास्टेग सुविधा को ऑनलाइन किया जा रहा है, दूसरी ओर, न्यूनतम राशि 5 हजार रू. रखने की अनिवार्यता वाहनचालकों के साथ खिलवाड़ है।
शहर के वाहनचालकों ने बताया कि करोडों कार चालक यदि एक्सिस बैंक में न्यूनतम 5 हजार रूपये जमा करवायेंगे तो लम्बे समय तक जमा राशि पर ब्याज का सीधा लाभ बैंक को ही मिलेगा। इससे वाहन चालकों पर दोहरी मार पड़ सकती है। राशि 5 हजार से कम होते ही उन्हें टोल नाकों पर नकद राशि का भुगतान करना पडे़गा।