लॉक डाउन में ब्राह्मण कल्याण परिषद व भोजन मित्र मंडल द्वारा नदी पार क्षेत्र में अनूठी पहल
न्यूजवेव@ कोटा
ब्राह्मण कल्याण परिषद व भोजन मित्र मंडल ने नदी पार क्षेत्र की बस्तियों में लगातार 12 दिन से 10,000 से अधिक जरूरतमंद लोगों को भोजन करवाया। साथ ही, अब तक गरीब परिवारों को 3000 भोजन सामग्री किट बांट चुके हैं। भोजन मित्र मंडल नदी पार क्षेत्र के युवा साथी 24 मार्च से जरूरतमंद लोगों को भोजन के किट प्रतिदिन वितरित कर रहे हैं।
इतना ही नहीं, क्षेत्र में प्रतिदिन गायों को चारा, पक्षी को चुग्गा भी दिया जा रहा है। बालिता रोड स्थित मुख्यमार्ग पर भोजनशाला में भोजन के पैकेट बनाकर पूरे नदी पार क्षेत्र में वितरित किया जा रहा है। अनिल तिवारी ने बताया कि इस क्षेत्र के हॉस्टल, पीजी में रहने वाले कोचिंग विद्यार्थियों के अतिरिक्त कुन्हाड़ी, सुभाष नगर, विकास नगर, रिद्धि-सिद्धि नगर, हनुमान बस्ती, सकतपुरा, हनुमानगढ़ी, सीनता, बालिता, नया खेड़ा, गिरधरपुरा, लैंडमार्क कॉलोनी के पीछे हाईवे पर सभी जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन किट दिए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 3000 से अधिक राशन किट जिसमें आटा, दाल, चावल, नमक तेल, व शक्कर दी जा रही है। इन दिनों दिहाडी मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खडा हो गया है। उनके पास बच्चों का पेट भरने के लिये सामग्री नहीं है। हाईवे पर कुछ लोग अहमदाबाद, गुना, बीना जिले के लिये जाने वाले ढाबे व होटल बंद होने के कारण भूखे ही पैदल चल रहे हैं। उनको भोजन मित्र द्वारा पहले हाथों को सेनीटाइजर करवा कर भोजन करवा रहे हैं। अब तक 10000 से अधिक लोगों को भोजन करवा दिया गया है। इसमें विनीत शर्मा, पंकज शर्मा, प्रवीण पाठक, रुचि व्यास, स्वामी अद्वैद, कुलदीप गौतम, प्रमोद जोशी, नवल शर्मा, योगेंद्र गोस्वामी, चेतन गौतम, अशोक शर्मा, महेश शर्मा, देवेंद्र भाया, हरिओम शर्मा, दीपक गोस्वामी, गोलू शर्मा, सत्यप्रकाश, जॉनी, दिलीप, कन्हैया, दिनेश,दीपक, गोलू, रोहित, तरुण, जीतू योगी, नंद बिहारी आदि का सहयोग मिल रहा है।
ब्राह्मण कल्याण परिषद ने 10000 को भोजन व 3000 को राशन किट दिये
(Visited 553 times, 1 visits today)