Sunday, 28 April, 2024

जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में कोचिंग विद्यार्थियों को भोजन की मदद

एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी ने अब तक 35 हजार भोजन पैकेट वितरित किये
न्यूजवेव@ कोटा
कोरोना वायरस से बचने के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान शहर में एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा कोचिंग विद्यार्थियों को मदद का सिलसिला जारी है।  विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को भी इस पहल से मदद मिल रही है। सोसायटी द्वारा प्रतिदिन सुबह-शाम 6 हजार भोजन के पैकेट शहर में वितरित किए जा रहे हैं। इस अभियान में हॉस्टल एसोसिएशन और समाजसेवी भी साथ दे रहे हैं।

अध्यक्ष मुकेश सारस्वत ने बताया कि 2 अप्रैल को सुबह 2900 तथा शाम को 3100 भोजन के पैकेट वितरित किये गये। शहर में पिछले दो दिन से जीरो मोबिलिटी क्षेत्र दादाबाड़ी, बसंत विहार के अलावा तलवंडी महावीर नगर, केशवपुरा में रहने वाले कोचिंग विद्यार्थियों को एएसडब्ल्यूएस की टीम ने जिला प्रशासन पुलिस की देखरेख में भोजन व मास्क पहुंचाये। 22 मार्च से अब तक 35 हजार भोजन पैकेट वितरित किए जा चुके हैं। विद्यार्थी मेडिकल सपोर्ट के लिए 8306100797 तथा जिला प्रशासन हेल्पलाइन नंबर – 8306100795, 8306100796, 8306100797, 8306100798, 9358486005, 9358486006, 9358486007, 9358486008 पर संपर्क कर सकते हैं।

विद्यार्थियो व जरूरतमंदों की नियमित सेवा जारी
एलन द्वारा 22 मार्च से ही स्टूडेंट्स को भोजन व अन्य आवश्यक सामग्री की निरंतर मदद की जा रही है। रोजाना 5 हजार से अधिक विद्यार्थियों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखते हुये उनकी कॅअरिंग की जा रही है। कोटा में कई संस्थायें व सामाजिक संगठन मिलकर विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों को नियमित राशन सामग्री पहुंचा रहे हैं, वे साधुवाद के पात्र हैं।
– नवीन माहेश्वरी, निदेशक, एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट

(Visited 447 times, 1 visits today)

Check Also

वर्ग विशेष की 100 % वोटिंग की बात करने वालों को मुंह तोड़ जवाब दे जनताः मुख्यमन्त्री

सीएम-डिप्टी सीएम ने बिरला के लिए किया प्रचार न्यूजवेव@कोटा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री …

error: Content is protected !!