न्यूजवेव @ झालावाड
कोरोना वायरस की आपदा को देखते हुये राज्य में लॉकडाउन घोषित होने से इन दिनों झालावाड शहर, झालरापाटन व चिकित्सालय में गरीब लोगो को सुबह-शाम भोजन नहीं मिलने से भूखे रहने की नौबत आ गई है। संकट की इस घड़ी में मानव सेवा समिति ने निर्धन, असहाय व रोजाना मजदूरी करने वाले श्रमिकों तथा चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के लिए नियामित भोजन की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी ली है।
समिति के संरक्षक शैलेन्द्र यादव ने बताया कि इस समय गरीब, असहाय तथा चिकित्सालय में तीमारदारों को भोजन उपलब्ध करवाने के लिये भामाशाह आगे आ रहे हैं। कई सेवाभावी नागरिक मानव सेवा समिति की टीम से जुड़कर निशुल्क भोजन पैकेट वितरण करने में सहयोग दे रहे हैं। यादव ने बताया कि भोजन पैकेट की संख्या में प्रतिदिन बढ़ोतरी की जा रही है। 24 मार्च को मानव सेवा समिति की पांच टीमो द्वारा प्रातः 11 से 01 बजे तक 1700 भोजन पैकेट वितरित किये गए। वहीं शाम को भोजन पैकेट की संख्या बढ़ाकर 2000 कर दी गयी है। ये भोजन पैकेट व्यवस्थायें सुचारू होने तक प्रतिदिन नियमित रूप से वितरित किये जायेंगे।