Thursday, 13 February, 2025

लोकसभा अध्यक्ष ने आचार्य विद्यासागर महाराज का आशीर्वाद लिया

न्यूजवेव कोटा
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जैन आचार्यश्री विद्यासागर महाराज के आशीर्वाद लेने हेतु 29 अगस्त को मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी तट पर स्थित नेमावर तीर्थ पहुंचे। उन्होंने श्रद्धाभाव से नमन करते हुये आचार्यश्री के पाद प्राच्छलन कर अष्ट द्रव्य अर्पित किया।

जैन समाज के वयोवृद्ध संत आचार्य विद्यासागर महाराज के दर्शन एवं आशीर्वाद लेकर लोकसभा अध्यक्ष ने आचार्यश्री से देश, धर्म व समाज में सुधार के लिये विभिन्न ज्वलंत विषयों पर चर्चा कर सानिध्य लिया।


आचार्य ने इस बात की सराहना की कि लोकसभा अध्यक्ष बनकर उन्होंने हिंदी का अधिक प्रयोग करके राष्ट्रभाषा का मान बढाया है। आचार्यश्री व लोकसभा अध्यक्ष ने जल संरक्षण, गौ संरक्षण, बालिका शिक्षा, शाकाहार को बढ़ावा देने जैसे कई मुद्दों पर वैचारिक मंथन किया। इस मौके पर पूर्व भाजपा विधायक हीरालाल नागर, जीएम प्लाजा के अध्यक्ष राकेश जैन, भाजपा महामंत्री जगदीश जिंदल, गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज अध्यक्ष विशाल शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष कीर्ति जैन भी उपस्थित रहे।

(Visited 696 times, 1 visits today)

Check Also

सोरायसिस, त्वचा रोगों व गेहूं एलर्जी के लिए 7 दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर 2 फरवरी से

निःशुल्क चिकित्सा शिविर: लायंस क्लब कोटा टेक्नो, प्रयास शिक्षा समिति , माँ भारती पी जी …

error: Content is protected !!