Saturday, 15 November, 2025

जैन आचार्य विद्यासागर महाराज पर विशेष डाक टिकट जारी

संयम स्वर्ण महोत्सव : कोटा, बारां, झालावाड़ में डाक विभाग द्वारा डाक टिकिट व लिफाफे का विमोचन

न्यूजवेव कोटा

संत शिरोमणि महाकवि जैनाचार्य 108 विद्यासागर महाराज की दीक्षा के रजत जयंती वर्ष में 17 जुलाई 2018 को जैन समाज द्वारा देश-विदेश में संयम स्वर्ण महोत्सव मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर हर कार्यक्रम में आचार्यश्री की महाआरती की जायेगी।

मुख्य संयोजक नरेश जैन वेद ने बताया कि दीक्षा के 50 वर्ष पूर्ण करने पर डाक विभाग द्वारा आचार्यश्री के जीवनवृत्त पर डाक टिकट जारी किया है। 17 जुलाई को प्रातः 10 बजे नयापुरा डाक विभाग कार्यालय में विशेष डाक टिकट एवं आवरण लिफाफे का विमोचन में किया।

कोटा संभाग में कोटा, बूंदी, बारां व झालावाड़ जैन समाज द्वारा स्थानीय मुख्य डाकघरों में डाक टिकट का विमोचन समारोह आयोजित किया गया। संध्याकाल में कोटा के सभी प्रमुख जैन मंदिरों में आचार्यश्री 108 विद्यासागर महाराज की सामूहिक महाआरती की जाएगी। मुख्य कार्यक्रम पुण्योदय तीर्थ नसियांजी-दादाबाड़ी, कोटा में रात्रि 8 बजे होगा।

महोत्सव पर कोटा, बारां, बून्दी, झालावाड़ जिले के प्रमुख उपनगरों केशवरायपाटन, सवाई माधोपुर, आवां, कापरेन, लाखेरी, इंद्रगढ़, करवर, अलोद, देई, नैनवा, खटकड़, तालेड़ा, बिजोलिया, गुलगांव, चेंची, मांडलगड, बेगु, डाबी, चांद की खेड़ी, बोराव, काकरा तलाई, झातला, धनगांव, रावतभाटा, भैंसरोडगढ़, धनोत, मंडाना, भवानीमंडी, रामगंजमंडी, इकलेरा, सिंगोली, पिड़ावा, खानपुर, चांदखेड़ी, सारोला, छबड़ा,मांगरोल, सांगोद, कैथून, झालरापाटन सहित प्रदेश व देश के सभी शहरों में सामूहिक महाआरती होगी।

(Visited 856 times, 1 visits today)

Check Also

मेड़तवाल समाज को डिजिटल तकनीक से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल

नवाचार : ‘Medatwal Connect’ एप से विवाह योग्य जीवनसाथी ढूंढने की प्रक्रिया होगी आसान, सभी …

error: Content is protected !!