Friday, 29 March, 2024

9 लाख पौधों से बनेगा कोटा ग्रीन सिटी

वन महोत्सव-2018: जिला कलक्टर ने 16 विभागों व संस्थाओं को वृक्षारोपण की सौंपी जिम्मेदारी, 7.17 लाख पौधे वन विभाग लगाएगा

न्यूजवेव @ कोटा

ग्रीन सिटी कोटा में पर्यावरण संरक्षण के लिए जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर जिले में 9 लाख 26 हजार पौधे लगाये जायेंगे।
जिला कलक्टर गौरव गोयल ने सोमवार को अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्ययोजना बनाकर जिले को हरियाली से आच्छादित करने का अभियान चलाए। शहर में नगर निगम व यूआईटी एक-एक स्थान को चिन्हित कर वहां सघन पौधारोपण करें। मुख्य मार्गो के दोनांे ओर ट्रीगार्ड के साथ पौधे लगाये जाये। नागरिक आवासीय क्षेत्रों में पौधारोपण का अभियान चलाएं।

मनरेगा श्रमिक लगाएंगे 41 हजार पौधे
उन्होंने सभी सरकारी विभागों, स्कूलों व आवासीय क्षेत्रों में पौधे लगाकर उनकी देखरेख करने के लिए निर्देश दिये। गांवों में किसान खेतों की मेड़ पर पौधे लगाएं। ग्रामीण सड़क मार्गो के दोनो ओर मनरेगा के तहत पौधारोपण व देखभाल की जिम्मेदारी तय की जाए।

नर्सरी में 5 लाख पौधे तैयार
सहायक वन सरंक्षक जयसिंह ने बताया कि वन विभाग द्वारा 5 लाख पौधे विभिन्न नर्सरियों में तैयार किये हैं। सार्वजनिक स्थानों पर, राजकीय विभागों एवं वन महोत्सव के लिये 1 रूपए में 1 पौधा दिया जाएगा।

16 हजार पौधे टीगार्ड के साथ लगेंगे
जिला कलक्टर ने वन महोत्सव के तहत पौधा लगाने का लक्ष्य देते हुए बताया कि अभियान में वन विभाग द्वारा 6.12 लाख पौधे हजार, वन विभाग मुकन्दरा हिल्स द्वारा 1.05 लाख, नगर निगम द्वारा 5,500 बडे़ पौधे ट्रीगार्ड युक्त एवं 80,000 पौधे संस्थाओं के सहयोग से, यूआईटी द्वारा 10,600 बडे पौधे ट्रीगार्ड युक्त, पुलिस विभाग ग्रामीण द्वारा 3000, जिला परिषद द्वारा 8000, मनरेगा में 41,000, एमजेएसए में 27000, सार्वजनिक निर्माण विभाग 1000, उद्योग विभाग 5000, शिक्षा विभाग 16000, एनएचआई 4000, महिला बाल विकास विभाग 6000, जलदाय विभाग द्वारा 1300 एवं कृषि उपज मंडी द्वारा 1000 पौधे लगवाए जाएंगे।

(Visited 284 times, 1 visits today)

Check Also

नारायणा ई-टेक्नो स्कूल में किया 30 यूनिट रक्तदान

थैलेसिमिया बच्चों के लिये स्कूल शिक्षकों ने पहली बार दिया रक्त न्यूजवेव@कोटा श्रीनाथपुरम-ए स्थित नारायणा …

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: