न्यूजवेव @ कोटा
कोटा राजपरिवार के महाराज कुमार पूर्व सांसद इज्यराज सिंह के जन्मदिन पर 9 फरवरी को सिटी पैलेस गढ में 385 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर मे कोटा शहर के साथ जिले के कई गांवों सभी वर्गों के नागरिकों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। शिविर में दर्जनों पुरूष, महिलायें व युवा समूह बनाकर पहुंचे और उन्हें जन्मदिन पर बधाई दी।
कायकर्ताओं ने 51 किलो के पुष्पहारों से सिंह का अभिनन्दन किया। कई कार्यकर्ताओं नें तलवार भेंट कर उनका अभिनन्दन किया। इस दौरान 250 लोगों की निःशुल्क ब्लड शुगर जांच राजावत डाइग्नोस्टिक के सहयोग से की गयी।
महाराज कुमार इज्जराज सिंह एवं युवरानी कल्पना देनी ने प्रत्येक रक्तदाता से मिलकर उनका हौेसला बढ़ाया और परोपकार के लिये उनके योगदान की प्रशंसा की। इस मौके पर भाजपा पदाधिकारियों, गणमान्य नागरिकों, संस्थाओं व विभिन्न समाजों के पदाधिकारियों ने महाराज कुमार को साफे पहनाकर तलवारें भेंट कर अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में कोटा राजपरिवार की महारानी उत्तरा देवी भी उपस्थित रही। राव माधोसिंह म्यूजियम ट्रस्ट ने राजकीय महाराव भीमसिंह चिकित्सालय ब्लड बैंक एवं कोटा ब्लड बैंक सोसाईटी का आभार जताया।