Saturday, 15 November, 2025

कोटा में खुलेगा आयुर्वेद व योग महाविद्यालय

आयुर्वेद चिकित्सकों ने नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल का आभार जताया

न्यूजवेव @ कोटा

राज्य सरकार द्वारा बजट में कोटा में आयुर्वेद एवं योग महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई है। इस बजट घोषणा का स्वागत करते हुए गुरुवार को आयुर्वेद विभाग कोटा के वरिष्ठ चिकित्सकों का दल स्वायत्त शासन व नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल से मिला। आयुर्वेद विभाग के वरिष्ठ चिकित्सकों संभागीय निदेशक डॉ राजेंद्र भारद्वाज, कोटा जिला निदेशक डॉ दिनेश चंद्र शर्मा,सहायक निदेशक डॉ रेवती रमण पारीक व डॉ एल एन गुप्ता,वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ गौरव चतुर्वेदी, डॉ मेघना शर्मा,डॉ निरंजन गोतम, हुकम चंद ने उनका आभार जताया।

चिकित्सकों ने कहा कि इस घोषणा से आयुर्वेद चिकित्सा संघ में खुशी की लहर है । डॉ राजेंद्र भारद्वाज ने कहा कि कॉलेज संभाग के लिए अति आवश्यक था । नोडल अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में कोटा की आम जनता इससे लाभान्वित होगी और इस आवश्यक कार्य को संपादित करने हेतु चार चिकित्सकों की कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में डॉ निरंजन गौतम ,डॉ सौरभ नंदवाना, डॉ मेघना शेखावत, डॉ मोहम्मद असलम हैं जो प्रस्तावित आयुर्वेद महाविद्यालय के आवश्यक दिशा निर्देश एवं दस्तावेज पालन हेतु कार्य करेंगे ।

(Visited 574 times, 1 visits today)

Check Also

कोटा विश्वविद्यालय और सुवि आई हॉस्पीटल के बीच एम.ओ.यू

न्यूजवेव@ कोटा कोटा विश्वविद्यालय के कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग एवं सुवि आई हॉस्पीटल के बीच …

error: Content is protected !!