Thursday, 12 December, 2024

जेईई-मेन मार्च सत्र में 13 स्टूडेंट्स को 100 परसेंटाइल

जेईई-मेन,2021 के दो सत्रों में कुल 19 स्टूडेंट्स को मिला 100 परसेंटाइल स्कोर, कुल 5.9 लाख ने ही परीक्षा दी
न्यूजवेव@ कोटा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने जेईई-मेन,2021 के सत्र-2 के लिय 16 से 18 मार्च को हुई परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार रात जारी कर दिया। इस सत्र में कुल 13 स्टूडेंट्स को 100 परसेंटाइल अंक मिले हैं, जबकि फरवरी सत्र में 6 विद्यार्थियों ने एनटीए स्कोर 100 अंर्जित किया था। एनटीए के अनुसार, कुल 6.19 लाख परीक्षार्थियों ने मार्च सत्र के लिये पंजीयन कराया था, जिसमें से 5.9 लाख ने ही पेपर-1 दिया।

रिजल्ट में राजस्थान व तेलंगाना से 3-3 स्टूडेंट्स मृदुल अग्रवाल, जेनिथ मल्होत्रा, रोहित कुमार, बनुरू रोहित कुमार रेड्डी, मदुर आदर्श रेड्डी, जोसुला वेंकट आदित्य ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया। इसी तरह, दिल्ली व महाराष्ट्र से 2-2 एवं पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु व बिहार से 1-1 विद्यार्थी को 100 परसेंटाइल स्कोर अर्जित किया है। ऑल इंडिया रैंक परसेंटाइल आधार पर चारों सत्र में से बेस्ट स्कोर से निर्धारित होगी। अभ्यर्थी किसी भी अपडेट जानकारी के लिये एनटीए की अधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in या  jeemain.nta.nic.in से संपर्क में रहें।
अगले दो सत्रों की परीक्षा तिथि
जेईई-मेन सत्र-3 में बीटेक के लिये पेपर-1 की परीक्षा 27,28,29 व 30 अप्रैल को होगी, जिसके लिये आवेदन की तिथि एनटीए वेबसाइट पर जल्द ही जारी कर दी जायेगी।
अंतिम सत्र-4 की परीक्षा 24,25,26,27 व 28 मई होगी। इस सत्र में बीटेक के लिये पेपर-1 तथा बीआर्क व बी प्लानिंग के लिये पेपर-2A व पेपर-2B होंगे।

(Visited 189 times, 1 visits today)

Check Also

कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के 700 स्टूडेंट्स को मिली उपाधियां

सीपीयू (CPU kota) के छठे दीक्षांत समारोह मे 27 छात्रों को गोल्ड एवं 23 को …

error: Content is protected !!